Advertisement
एयरपोर्ट पर खुलेंगे तीन और चेक-इन काउंटर
पटना : पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को लंबी कतारों से निजात दिलाने के लिए तीन अतिरिक्त चेक-इन काउंटर खोले जायेंगे. इस पर काम शुरू हो चुका है, जो मार्च तक पूरा हो जायेगा. यह जानकारी पटना एयरपोर्ट के निदेशक आरएस लाहौरिया ने दी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिस […]
पटना : पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को लंबी कतारों से निजात दिलाने के लिए तीन अतिरिक्त चेक-इन काउंटर खोले जायेंगे. इस पर काम शुरू हो चुका है, जो मार्च तक पूरा हो जायेगा. यह जानकारी पटना एयरपोर्ट के निदेशक आरएस लाहौरिया ने दी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिस कारण उन्हें बोर्डिंग पास के लिए कतारों में लगनी पड़ रही है. उनकी सुविधा का ख्याल रखते हुए चेक-इन काउंटर की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
सिक्यूरिटी होल्ड एरिया का होगा विस्तार
एयरपोर्ट पर चेक-इन करते वक्त अब सिक्यूरिटी के लिए भी कतारों में लगनी नहीं पड़ेगी. यात्रियों को आसानी से सुविधा मिल सकें, इसके लिए सिक्यूरिटी होल्ड एरिया का भी विस्तार किया जायेगा. इसके विस्तार की भी योजना तैयार कर ली गयी है. संभावना है कि जनवरी 2017 के तक काम को पूरा कर लिया जायेगा.
अभी 10 चेक-इन काउंटर
फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर 10 चेक-इन काउंटर हैं. जिसे विभिन्न विमान कंपनियां कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट (क्यूट) तकनीक से इस्तेमाल कर पाते हैं. बनाये जा रहे तीन अतिरिक्त काउंटर भी क्यूट तकनीक से जोड़े जायेंगे. जिसे जरूरत पड़ने पर कोई भी विमान कंपनियां बोर्डिंग पास देने और चेक-इन कराने के लिए उपयोग कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement