35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी केंद्र की लापरवाहियों का जवाब नहीं देते : संजय सिंह

पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी प्रतिदिन केंद्र सरकार की बातों को लेकर बिहार सरकार से सवाल पूछते हैं. लेकिन, केंद्र सरकार की लापरवाहियों का जवाब वह नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की 350वीं […]

पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी प्रतिदिन केंद्र सरकार की बातों को लेकर बिहार सरकार से सवाल पूछते हैं. लेकिन, केंद्र सरकार की लापरवाहियों का जवाब वह नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की 350वीं जयंती पर प्रकाश पर्व के आयोजन में क्यों दिलचस्पी नहीं दिखायी, यह सुशील मोदी को बताना चाहिए.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की यह मंशा थी कि बिहार सरकार प्रकाश पर्व में बिखर जाये और पूरी दुनिया के सामने बिहार का नाम खराब हो जाये. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र की सरकार ने गुरु पर्व में पैसे दिये होते तो अबतक सुशील मोदी कई सवाल कर दिये होते. इसिलिए वो अभी तक एक दिन भी टेंट सिटी से लेकर गुरुद्वारा तक नही गये. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी बिहार सरकार के अच्छे कामों को देखना नहीं चाहते हैं. यदि वो पटना घूमेंगे तो पता चलेगा कि पटना कितना बदला है. सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की 350वीं जयंती मनाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की गयी थी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट में प्रकाश पर्व के लिए 100 करोड़ रुपये देने की बात कही थी लेकिन एक रुपया भी केंद्र सरकार नहीं दिया है. जो भी व्यवस्था हो रही है वो बिहार सरकार अपने बजट से कर रही है.
जिला प्रशासन से लेकर पर्यटन विभाग तक इस गुरुपर्व में अपना बेस्ट दे रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमें किसी से कोई चाहत नहीं है, न ही कोई मांग है, शिकायत की बात तो छोड़ ही दीजिए, किसी चीज का कोई गिला-शिकवा नहीं है. नीतीश कुमार का विजन इस गुरुपर्व में लोगों को साफ दिखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें