Advertisement
661 बुनकरों को मिलेंगी तसर रीलिंग मशीनें
पटना : भागलपुर के 661 बुनकर तसर रीलिंग मशीनों पर सिल्क व अन्य वस्त्रों का कढ़ाई-बुनाई करेंगे. यही नहीं बांका में दो ककून बैंकों का भी निर्माण होगा. बुनकरों के बीच रीलिंग मशीनों के वितरण और ककून बैंकों के निर्माण पर उद्योग विभाग 1.9 करोड़ रुपये खर्च करेगा. उद्योग विभाग ने दोनों योजनाओं की प्रशासनिक […]
पटना : भागलपुर के 661 बुनकर तसर रीलिंग मशीनों पर सिल्क व अन्य वस्त्रों का कढ़ाई-बुनाई करेंगे. यही नहीं बांका में दो ककून बैंकों का भी निर्माण होगा. बुनकरों के बीच रीलिंग मशीनों के वितरण और ककून बैंकों के निर्माण पर उद्योग विभाग 1.9 करोड़ रुपये खर्च करेगा.
उद्योग विभाग ने दोनों योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. भागलपुर और बांका के 661 बुनकरों के बीच रीलिंग मशीनों का वितरण उद्योग विभाग सेंट्रल सेक्टर स्कीम के तहत करेगा. इस योजना पर विभाग 16.01 लाख रुपये खर्च करेगा. बांका में 400, जबकि भागलपुर में 261 बुनकरों को रीलिंग मशीनें मुहैया करायी जायेगी. बुनकरों का बीच 9,700-9,700 रुपये से खरीदी जानी वाली रीलिंग मशीनों के वितरण की तैयारियां उद्योग विभाग ने शुरू कर दी है.
रीलिंग मशीनों के लिए केंद्रीय रेशम बोर्ड, बेंगलुरु 75, जबकि बिहार सरकार 25 प्रतिशत अंशदान दे रही है. बुनकरों का बीच रीलिंग मशीनों का वितरण हस्तकरघा और रेशम विभाग करेगा. रीलिंग मशीनों से वस्त्रों की बुनाई से क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों बढ़ेगी.
इसके अलावा बांका के कटोरिया इनारावरण और श्याम बाजार में उद्योग विभाग एक-एक ककून बैंक की भी निर्माण करेगा. बांका में दो ककून बैंकों के निर्माण पर उद्योग विभाग 92.87 लाख रुपये खर्च करेगा. ककून बैंक से बांका के तसर उत्पादकों को पर्याप्त मात्रा में ककून मिलने का रास्ता साफ हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement