Advertisement
पछुआ हवा से फिर बढ़ गयी ठंड
घाटी में बर्फबारी का बिहार पर भी असर पटना : घाटी में हुई बर्फबारी ने एक बार फिर से पश्चिमी जोन में ठंड बढ़ा दी है. इस कारण सोमवार को बिहार के मौसम का मिजाज भी बदल गया. दोपहर में 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली पछुआ हवा के चलते ठंड महसूस हुई. […]
घाटी में बर्फबारी का बिहार पर भी असर
पटना : घाटी में हुई बर्फबारी ने एक बार फिर से पश्चिमी जोन में ठंड बढ़ा दी है. इस कारण सोमवार को बिहार के मौसम का मिजाज भी बदल गया. दोपहर में 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली पछुआ हवा के चलते ठंड महसूस हुई. लोग दिन भर अच्छी धूप का इंतजार करते रहे.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यूपी तक घना कोहरा है. इस कारण बिहार में भी नमी पहुंची गयी है. अधिक नमी का क्षेत्र बन गया है, जो अगले तीन-चार दिनों तक पूरे राज्य को प्रभावित करेगा. दिन का पारा भी गिरेगा. मंगलवार से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट की संभावना है.
सुबह में छाया रहा घना कोहरा सोमवार को प्रदेश भर में घने कोहरे का असर रहा. सुबह दस बजे के बाद हल्की धूप खिली, लेकिन तुरंत गायब हो गयी. दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद पछुआ हवा तेज हो गयी.
नहीं खिली अच्छी धूप : कोहरे के कारण ऐसा लग रहा था कि आसमान में बादल छा गये हों. थोड़ी देर बाद हवा की रफ्तार कम हुई, लेकिन अच्छी धूप नहीं खिली. मौसम में हुए बदलाव से पटना का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया. लेकिन, न्यूनतम तापमान अब भी सामान्य से अधिक है. लेकिन, अब न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement