पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता से सुशील मोदी भयभीत हो गये हैं. वे अब लोगो का ध्यान मूल मुद्दे से भटकाने लगे हैं. राज्य में पहले से ही गौ हत्या और गाय की तस्करी बैन है. बिहार में सबसे अधिक गौ रक्षा नीतीश कुमार के राज में हुई है. सिंह ने कहा कि सुशील मोदी गाय संरक्षण की बात करते हैं लेकिन केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद गोमांस का निर्यात बढ़ा है.
केवल मांस का निर्यात ही नहीं बढ़ा है बल्कि नये बूचड़खाने खोलने और उनके आधुनिकीकरण के लिए 15 करोड़ का अनुदान दिया गया. पहली बार देश को बासमती चावल की तुलना में कहीं ज्यादा आय मांस के निर्यात से हुई है. बिहार में गौ संरक्षण के लिए कानून बने हैं और उसके तहत ही यहां गौ की रक्षा की जाती है.