Advertisement
बेटे के सामने ही किसान की कर दी गयी थी हत्या
दो आरोिपत गिरफ्तार मसौढ़ी . कादिरगंज थाना के बारी बिगहा गांव के युगल प्रसाद को गांव के ही पांच बदमाशों ने बीते शनिवार की देर शाम उस वक्त गोलियों से भून डाला था जब वह अपने बड़े पुत्र प्रमोद कुमार के साथ खेत की पटवन करने के बाद पाइप समेट रहे थे . इस संबंध […]
दो आरोिपत गिरफ्तार
मसौढ़ी . कादिरगंज थाना के बारी बिगहा गांव के युगल प्रसाद को गांव के ही पांच बदमाशों ने बीते शनिवार की देर शाम उस वक्त गोलियों से भून डाला था जब वह अपने बड़े पुत्र प्रमोद कुमार के साथ खेत की पटवन करने के बाद पाइप समेट रहे थे . इस संबंध में प्रमोद कुमार ने गांव के ही निरंजन कुमार, उसके सहोदर नवलेश प्रसाद उर्फ मैना, ग्रामीण ललितेश्वर प्रसाद उर्फ बुझावन, सौरव कुमार व हुलास प्रसाद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी .
इधर, पुलिस ने आरोपितों में से दो को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. प्रमोद कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि वह व उसके पिता युगल प्रसाद शनिवार की देर शाम जब खेत की पटवन कर डिलिवरी पाइप समेट रहे थे उसी वक्त सभी नामजद वहां आ धमके और उसके पिता पर छह गोलियां दाग दीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इधर, पुलिस ने नामजद आरोपितों में से ललितेश्वर प्रसाद व हुलास प्रसाद को बीते शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया था. दोनों को रविवार को जेल भेज दिया .
क्या है मामला : ग्रामीणों के मुताबिक कादिरगंज थाना के बारी बिगहा गांव में अपने माता-पिता से छह बहनों को तडका में भूमि मिली थी . इनमें से एक बहन ने छह बीघा भूमि युगल प्रसाद से बेच दी थी, जबकि पांच बहनों ने भूमि को निरंजन कुमार को लिखा था. इसे लेकर ही युगल प्रसाद व निरंजन के बीच विवाद था .इस मामले में न्यायालय से भी निरंजन के पक्ष में फैसला हुआ था, लेकिन अपनी दबंगता के कारण युगल उक्त भूमि पर निरंजन व उसके भाइयों का कब्जा नहीं होने दे रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक इस कारण ही आरोपितों ने शनिवार को गोली मार युगल प्रसाद की हत्या कर दी .
बताया जाता है कि इसे लेकर ही करीब साल भर पूर्व दूसरे पक्ष ने युगल प्रसाद के मंझले पुत्र रुदल कुमार की भी गोली मार कर हत्या कर दी थी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement