Advertisement
ट्रैक्टर पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, बाल-बाल बचा चालक
तार को बदलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम की सड़क मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के इसलामपुर मोड़ स्थित पास के ही एक खेत में रविवार की सुबह मिट्टी भराई के लिए जा रहे ट्रैक्टर के ऊपर 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार गिर जाने से जहां ट्रैक्टर का चक्का ब्लास्ट कर गया, […]
तार को बदलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम की सड़क
मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के इसलामपुर मोड़ स्थित पास के ही एक खेत में रविवार की सुबह मिट्टी भराई के लिए जा रहे ट्रैक्टर के ऊपर 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार गिर जाने से जहां ट्रैक्टर का चक्का ब्लास्ट कर गया, वहीं चालक अजीत चौधरी बाल- बाल बच गया .
इधर, इस घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने जर्जर तार को बदलने की मांग को लेकर इसलामपुर मोड़ पर आगजनी कर मसौढ़ी-पालीगंज पथ को दो घंटों तक जाम कर दिया .सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मुकेश कुमार , सियाशरण सिंह , चंदन कुमार , गोलू , गौतम कुमार आदि का कहना था कि बीते कई माह से वे लोग जर्जर तार को बदलने की मांग कर रहे थे, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी हर बार उनकी इस मांग को अनसुना कर देते थे .
ग्रामीणों का यह भी कहना था कि दरियापुर ग्रिड से उन्हें बिजली की आपूर्ति की जाती है . 11 हजार वोल्ट का उक्त जर्जर तार सप्ताह में एक बार जरूर गिरता है. इसके बावजूद इस ओर किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया . इधर, सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह समझा कर सड़क जाम करीब दो बजे दोपहर में समाप्त कराया . साथ ही पुलिस ने उक्त जर्जर तार को विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द की बदलवाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement