पटना : बिहारकीराजधानी पटना में एक युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की. फिलहाल उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रविवार की अहले सुबह पटना के बहादुरपुर थाने के पवित्रा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर- 101 की है.
पुलिसकेमुताबिक युवक ने खुद को गोली मारी है. जब उसके भैया-भाभी ने गोली चलने की सुनी तो कमरे की ओर भागे.जहांवह खून से लथपथ पड़ा हुआ था. आनन-फाननमेंउसेइलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को उसके घर से एक पिस्तौल मिली है जो लाइसेंसी नहीं है. उम्मीद जतायी जा रही है कि हथियार अवैध था. वहीं युवक के कमरे से एक लड़की की तस्वीर भी मिली है.पुलिसकेअनुसार प्रथम दृष्टया में मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है.बताया जाता है कि युवक प्लाई काकारोबार करता है.