पालीगंज: भाकपा (माले) की जनदावेदारी रैली में उमड़े लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार संसद में जनता की दावेदारी सुनिश्चित करनी है.
संसद में अमीरों , सामंतों और कॉरपोरेट के प्रतिनिधि जनता को धोखा देकर घूस जाते हैं. इसके बाद अमीरों और कॉरपोरेट घराने के लिए संसद में नीतियां बनाते हैं. स्थानीय हाइस्कूल खेल मैदान में बुधवार को आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि इस बार संसदीय चुनाव जनता के रोजर्मे के सवालों को लेकर गारंटी करनी होगी.
इस बार भाकपा (माले) ‘दाम बांधो, काम दो, काम का पूरा दाम दो’ के नारे पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि भाजपा के पास कांग्रेस के इतर कोई वैकल्पिक नीति नहीं है. दोनों मुकेश अंबानी, बिरला , अदानी , कॉरपोरेट लुटेरों तथा अमेरिकी आकाओं के एजेंट हैं.उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाकपा (माले) के प्रत्याशी पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद होंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें 200 सौ से अधिक फर्जी बिजली बिल सौंपे. इस पर दीपंकर ने कहा कि पूरे देश में बिजली सस्ती हो रही है, लेकिन बिहार में बिजली महंगी हो रही है. इसे भाकपा (माले) बरदाश्त नहीं करेगी. उन्होंने 23 फरवरी को बिहार बंद करने का एलान किया.
वहीं, खेमस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि पटना जिले में किसानों की जमीन बड़े पैमाने पर अधिगृहीत की जा रही है. इसके बाद जमीन को शराब फैक्टरी लगाने के लिए विदेशी कंपनी को सुपुर्द कर दिया जा रहा है. सिंचाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि सैकड़ों नलकूप बंद हैं और नहर की उड़ाही भी नहीं हो रही है. रैली को खेमस के महासचिव धीरेंद्र झा, खेमस राज्य सह सचिव गोपाल रविदास, रामबली यादव, शिवपूजन यादव, नवल भारती ने आदि संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इनकलाब मुसलिम कॉन्फ्रेंस के बिहार संयोजक मो अनवर ने की.