पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मॉडल व आधुनिक अस्पताल बनाने की कवायद में जुटे अनुमंडल पदाधिकारी त्याग राजन एसएम बुधवार को उस भौचक रह गये, जब अस्पताल में कार्यरत 24 चिकित्सकों में 15 ड्यिूटी से गायब मिले. इतना ही नहीं 38 पारा मेडिकल स्टॉफ व कर्मचारी में 27 अनुपस्थित पाये गये. दरअसल मामला यह है कि अनुमंडल पदाधिकारी को फोन कर शिकायत मिली कि सुबह आठ बजे से अस्पताल में ओपीडी शुरू होता है, लेकिन नौ बजने को है,अभी तक अस्पताल में डॉक्टर नहीं आये हैं.
इस शिकायत के बाद सवा नौ बजे अस्पताल पहुंचे एसडीओ ने पाया कि अस्पताल में चिकित्सक गायब हैं और मरीज इंतजार कर रहे हैं. उपस्थिति पंजी जब्त की: निरीक्षण के दरम्यान यह बात सामने आयी कि गायब चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज थी. इस स्थिति को देख एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपस्थिति पंजी को जब्त कर लिया.
38 में से 27 कर्मचारी अनुपस्थित थे: इतना ही नहीं निरीक्षण में यह बात भी सामने आयी कि अस्पताल में कार्यरत 38 में से 27 कर्मचारी व पारा मेडिकल स्टॉफ अस्पताल से अनुपस्थित थे. साथ ही अस्पताल में किस डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी है, इसका चार्ट भी नहीं लगा है. इसके साथ ही अन्य कमियों को निरीक्षण के दरम्यान एसडीओ ने पाया.
अस्पताल अधीक्षक को फटकार : एसडीओ ने मामले की गंभीरता को समझ अस्पताल अधीक्षक अवधेश कुमार कश्यप को फटकार लगायी. एसडीओ ने बताया कि विलंब से आये चिकित्सकों व अधीक्षक के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की रिपोर्ट विभाग व जिलाधिकारी को भेजा जायेगा. साथ ही अस्पताल परिसर में फैली गंदगी व पारा मेडिकल स्टॉफ की लापरवाही को भी गंभीरता से लिया गया है. हालांकि , उपस्थिति जब्त किये जाने और औचक निरीक्षण की बात सुन कुछ चिकित्सक अपना पक्ष रखने एसडीओ के कार्यालय पहुंचे और अपनी बातों को रखा. बताते चलें कि अस्पताल में ओपीडी की व्यवस्था सुबह आठ बजे से 12 बजे तक व शाम को चार बजे से छह बजे तक है.