27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इएसआइसी से जुड़ेंगे 40 हजार नये कर्मचारी

रविशंकर उपाध्याय पटना : बिहार में कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी इएसआइसी की योजनाओं से 40,000 नये कर्मचारी जुड़ेंगे. सभी नये कर्मचारी 21 हजार तक मासिक वेतन पानेवाले होंगे. केंद्र सरकार की घोषणा के बाद बिहार में जो सर्वे किया गया है उसके अनुसार यह आंकड़ा सामने आया है. सभी नये कर्मचारी और उनके परिवारवाले […]

रविशंकर उपाध्याय
पटना : बिहार में कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी इएसआइसी की योजनाओं से 40,000 नये कर्मचारी जुड़ेंगे. सभी नये कर्मचारी 21 हजार तक मासिक वेतन पानेवाले होंगे. केंद्र सरकार की घोषणा के बाद बिहार में जो सर्वे किया गया है उसके अनुसार यह आंकड़ा सामने आया है.
सभी नये कर्मचारी और उनके परिवारवाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अंतिम आंकड़े में यह संख्या बढ़ भी सकती है. सभी नियाेक्ता कंपनियों को जिम्मेवारी दी गयी है कि वे 21 हजार मासिक पानेवाले कर्मचारियों की पूरी सूची बीमा निगम को बनाकर दें. इसी महीने यह काम पूरा करने की जिम्मेवारी नियोक्ताओं को दी गयी है.
सितंबर में बढ़ाया गया था दायरा : केंद्र सरकार ने सितंबर महीने में इएसआइ स्कीम के तहत स्वास्थ्य बीमा लाभ पाने के लिए अधिकतम वेतन सीमा को मौजूदा 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर दिया था. इसके मुताबिक अब 21 हजार रुपये तक मासिक वेतन पानेवाले कर्मचारियों को भी इएसआइ की स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. कर्मचारियों को यह विकल्प भी दिया गया है कि यदि वे चाहें तो 21 हजार रुपये से अधिक वेतन होने पर भी इएसआइ की सदस्यता को बरकरार रख सकेंगे.ये दोनों निर्णय एक अक्तूबर से लागू किये गये और इसके लिए सर्वे किया गया.
देश में 50 लाख अतिरिक्त सदस्य आयेंगे दायरे में
केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अनुसार इस कदम से 50 लाख अतिरिक्त सदस्यों को इएसआइ स्कीम के दायरे में आने का लाभ मिलेगी. अभी देश में 2.6 करोड़ कर्मचारी इएसआइ स्कीम के सदस्य हैं. यदि एक परिवार में औसतन चार सदस्य माने जायें, तो लगभग 10 करोड़ लोगों को इएसआइ के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. वेतन सीमा बढ़ने से अब यह संख्या 3.1 करोड़ तक पहुंच जायेगी.इसी प्रकार बिहार में 40,000 आइपी इस दायरे में आयेंगे, तो कुल डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इसका लाभ उठायेंगे.
वेतन सीमा में बढ़ोतरी से बिहार में कम-से-कम 40 हजार कर्मचारी और उनके डेढ़ लाख से ज्यादा परिवार के सदस्य लाभान्वित होंगे. सभी नियोक्ता कंपनियों को जल्द-से-जल्द सभी नये कर्मचारियों की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया है ताकि सभी लोग लाभान्वित हो सकें.
अरविंद कुमार,क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें