Advertisement
आज एसबीआइ की एटीएम में डाले जायेंगे 500 के नोट
पटना : स्टेट बैंक की एटीएम से शुक्रवार को भी लोगों को 500 के नोट नहीं मिले. लेकिन, राहत की बात यह रहीं कि लोगों को 100 और 2000 के नोट मिले. बैंक अधिकारियों ने बताया कि 500 के नोट रिजर्व बैंक से उपलब्ध ही नहीं हो पा रहे हैं, तो बैंक इसमें क्या कर […]
पटना : स्टेट बैंक की एटीएम से शुक्रवार को भी लोगों को 500 के नोट नहीं मिले. लेकिन, राहत की बात यह रहीं कि लोगों को 100 और 2000 के नोट मिले. बैंक अधिकारियों ने बताया कि 500 के नोट रिजर्व बैंक से उपलब्ध ही नहीं हो पा रहे हैं, तो बैंक इसमें क्या कर सकता. वहीं, रिजर्व बैंक का कहना है कि मांग के अनुसार बैंक चेस्ट को हर तरह की करेंसी उपलब्ध करा रहे हैं.
पटना जिले में स्टेट बैंक की कुल 322 एटीएम लगी है. इसमें से आज 308 एटीएम से निकासी हो रही थी. स्टेट बैंक के एजीएम (एटीएम, परिचालन) आनंद विक्रम ने बताया कि शनिवार की दोपहर के बाद पांच सौ के नोट डाले जायेंगे. पांच सौ के नोट दूसरे बैंक चेस्ट से मंगाया जा रहा है. उधर, आज शहर के कुछ बैंकों की एटीएम को छोड़ अधिकांश से 100 और 2000 के नोट ही लोगों को मिलें. बैंक आॅफ बड़ौदा, आइसीआइसीआइ, आइडीबीआइ की एटीएम से ही लोगों को 100-500 और 2000 के नोट मिले.
श्रीकृष्णा नगर में लगी पांच एटीएम में से चार खुली. लेकिन, चारों में दो हजार के ही नोट निकल रहे थे. लेकिन, किसी भी एटीएम के आगे लोगों की लाइन देखने को नहीं मिली.
यूनियन बैंक की एटीएम का आधा शटर गिरा था. कोतवाली थाने के पास इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में लगी एटीएम से 100 व दो हजार के नोट ही मिल रहे थे. वहीं, स्टेट बैंक की एटीएम से केवल दोे हजार के नोट निकल रहे थे.
डाकबंगला चौराहे के पास लगी चार एटीएम में से तीन खुली थी, जहां से लोगों को केवल दो हजार के नोट मिल रहे थे. बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक की एटीएम के बाहर चार-पांच लोग ही थे.
गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बारह लगी आठ एटीएम में से चार से 100 और दो हजार के नोट निकल रहे थे. शेष चार एटीएम से केवल दो हजार के नोट निकल रहे थे. वहीं, भारतीय महिला बैंक की एटीएम से दो हजार के नोट निकल रहे थे. फ्रेजर रोड गोलंबर के पास लगी चार एटीएम में से केवल दो एटीएम से ही 100-500 और दो हजार के नोट लोगों को मिल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement