27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरोसिन से डीजल बनाने के धंधे का परदाफाश

मसौढ़ी : वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर गुरुवार की देर रात धनरूआ पुलिस ने सेवदहा बिगहा गांव स्थित सड़क किनारे बने एक हॉलनुमा कमरे में छापेारी कर केरोसिन से डीजल बना कर बेचने के धंधे का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से 18 सौ लीटर केरोसिन, केमिकल, तरल पदार्थ,एक टैंकलॉरी व कुछ अन्य […]

मसौढ़ी : वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर गुरुवार की देर रात धनरूआ पुलिस ने सेवदहा बिगहा गांव स्थित सड़क किनारे बने एक हॉलनुमा कमरे में छापेारी कर केरोसिन से डीजल बना कर बेचने के धंधे का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से 18 सौ लीटर केरोसिन, केमिकल, तरल पदार्थ,एक टैंकलॉरी व कुछ अन्य सामान के साथ मुख्य कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया .हालांकि, दो अन्य आरोपित मौके से फरार होने में कामयाब रहे .
मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी मनु महाराज को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि सेवदहा बिगहा गांव में सड़क किनारे बने एक मकान में अरसे से केरोसिन से डीजल बना कर बेचने का धंधा जारी है. उन्होंने धनरूआ थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को वहां छापेमारी करने का आदेश दिया. पुलिस ने देर रात सेवदहा बिगहा के सड़क किनारे स्थित एक बड़े हॉलनुमा कमरे में छापेमारी की.
पुलिस ने मौके से 200 लीटर के प्लास्टिक के बारह जार में रखे गये 18 सौ लीटर केरोसिन, डीजल बनाने में प्रयोग होनेवाली केमिकल, तरल पदार्थ, एक टैंकलॉरी, डीजल भरनेवाली हॉफ एचपी की दो मोटर, केरोसिन से बना डीजल और पेट्रोल भरे 50-50 लीटर के दो जार समेत एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित पिंटू कुमार धनरूआ थाना के बहुरी बिगहा गांव के ब्रह्मदेव प्रसाद का पुत्र बताया जाता है. पुलिस ने शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया. हालांकि , मौके से अन्य दो आरोपित फरार हो गये.
पिकअप वैन को ही बनाया था टैंकलॉरी : धंधबाजों ने केरोसिन से डीजल बना कर उसकी आपूर्ति के लिए पिकअप वैन को ही टैंकलॉरी बना दिया था ताकि किसी को बेचने के लिए ले जाते वक्त कोई शक न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें