35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष-क्रिसमस के लिए लायी गयी थी शराब, रिसीवर अब भी फरार

पटना : रामकृष्णा नगर के खेमनीचक इलाके में बरामद हुई 70 कार्टन (1000 बोतल) विदेशी शराब नववर्ष और क्रिसमस को देखते हुए झारखंड से लायी गयी थी. पुलिस ने इन शराब की बोतलों को बुधवार की रात पकड़ा था. शराब की बोतलें टाटा एस गाड़ी के अंदर पशु आहार की बोरियों से छिपा कर लाया […]

पटना : रामकृष्णा नगर के खेमनीचक इलाके में बरामद हुई 70 कार्टन (1000 बोतल) विदेशी शराब नववर्ष और क्रिसमस को देखते हुए झारखंड से लायी गयी थी. पुलिस ने इन शराब की बोतलों को बुधवार की रात पकड़ा था. शराब की बोतलें टाटा एस गाड़ी के अंदर पशु आहार की बोरियों से छिपा कर लाया गया था. एसएसपी मनु महाराज को इसकी जानकारी पहले ही मिल गयी थी, इसलिए उनके निर्देश पर पुलिस ने घेराबंदी कर चालक सोनू यादव (मालसलामी) को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने रिसीवर को खोजने के लिए बुधवार की देर रात तक छापेमारी की, लेकिन वह निकल भागने में सफल रहा. हालांकि उसका नाम पुलिस के सामने आ चुका है और पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
दिन में लाइन होटल में खड़ी हो जाती थी गाड़ी : गाड़ी को चालक काफी सतर्कता से पटना ला रहा था. वह रात में ही गाड़ी चलाता था और दिन हाेते ही गाड़ी को किसी लाइन होटल पर लगा कर दिन भर वहीं आराम करता था और फिर रात 10 बजे के बाद वहां से निकलता था.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को मिल गयी थी कि शराब की एक बड़ी खेप दवा या अनाज की आड़ में पटना भेजी जा सकती है.
पटना. कोतवाली थाने के स्टेशन गोलंबर सिटी सेंटर में स्थित सूरज होजरी की दुकान से पुलिस ने नौ बोतल विदेशी शराब बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने दुकानदार सूरज गुप्ता को पकड़ लिया है. यह परसा के न्यू एेतवारपुर का रहने वाला है. बताया जाता है कि पुलिस को उस दुकान के माध्यम से विदेशी शराब की बिक्री किये जाने की सूचना मिली थी.
उक्त शराब की भी नकली होने का संदेह जताया जा रहा है. उसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. कोतवाली थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.
मार्बल दुकानकर्मी नशे में गिरफ्तार : पटना. कोतवाली थाना पुलिस ने हड़ताली मोड़ से महुआ निवासी मार्बल दुकानकर्मी पंकज कुमार को नशे में पकड़ा. उसने शराब महुआ के एक ढाबा पर पी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें