Advertisement
ब्लैक मनी की शिकायत कर सकते इ-मेल से भी
पटना : ब्लैक मनी के खिलाफ आमलोगों से सीधे जानकारी प्राप्त करने के लिए आयकर विभाग को एक विशेष इ-मेल सेवा शुरू किये दो दिन हुए हैं. इतने दिनों में 20 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं, जिसमें बिहार और झारखंड दोनों राज्यों से आयी शिकायतें शामिल हैं. शिकायतों की सूची में झारखंड के श्रमायुक्त […]
पटना : ब्लैक मनी के खिलाफ आमलोगों से सीधे जानकारी प्राप्त करने के लिए आयकर विभाग को एक विशेष इ-मेल सेवा शुरू किये दो दिन हुए हैं. इतने दिनों में 20 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं, जिसमें बिहार और झारखंड दोनों राज्यों से आयी शिकायतें शामिल हैं.
शिकायतों की सूची में झारखंड के श्रमायुक्त के खिलाफ आयी शिकायत भी शामिल है. इसके अलावा राज्य बिहारशरीफ स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर के खिलाफ भी शिकायत की गयी है कि वह 25 प्रतिशत कमीशन लेकर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का काम कर रहा है.
इसके अलावा बैंक वालों, दुकानदारों, स्वर्ण व्यापारी समेत अन्य बिजनेसमैन के खिलाफ ही अधिकांश शिकायतें आयी हैं. आयकर विभाग ने इस शिकायतों का सत्यापन कराने के बाद इन पर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ब्लैक मनी के खिलाफ मुहिम में आम लोगों से हर तरह की शिकायत आयकर महकमा इस विशेष इ-मेल आइडी के माध्यम से प्राप्त कर रहा है.
आयकर विभाग की यह केंद्रीयकृत इ-मेल है. इस पर इ-मेल करने पर पहले यह आयकर विभाग के नयी दिल्ली स्थित मुख्यालय में जाता है. इसके बाद वहां से शिकायतों को संबंधित राज्यों को ट्रांसफर कर दिया जाता है. जो शिकायत जिस राज्य की होती है, उसके कार्यालय को भेज दी जाती है. इसके बाद इनकी जांच शुरू होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement