Advertisement
55 लाख हो जायेंगे बिजली उपभोक्ता
पटना : अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 में साऊथ बिहार बिजली वितरण कंपनी के पास 55 लाख से अधिक उपभोक्ता हो जायेंगे. अभी कंपनी के पास विभिन्न श्रेणी के 45 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं. उपभोक्ताओं की संख्या में 10 लाख से अधिक का इजाफा होगा. बिजली कंपनी ने इस आशय का प्रस्ताव बिहार विद्युत विनियामक […]
पटना : अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 में साऊथ बिहार बिजली वितरण कंपनी के पास 55 लाख से अधिक उपभोक्ता हो जायेंगे. अभी कंपनी के पास विभिन्न श्रेणी के 45 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं. उपभोक्ताओं की संख्या में 10 लाख से अधिक का इजाफा होगा. बिजली कंपनी ने इस आशय का प्रस्ताव बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सौंपा है.
बिजली कंपनी की ओर से आयोग को वित्तीय वर्ष 2017-18 के टैरिफ प्रस्ताव में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी के पास विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं की संख्या 5519103 हो जायेगा. इतने उपभोक्ताओं पर कुल 9261933.54 किलोवाट बिजली की खपत होगी. घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 46.49 लाख से अधिक होगी. बिजली राज्य सरकार का प्राथमिकता में है. 2018 तक सभी घरों में बिजली पहुंचाने का सरकार ने लक्ष्य तय कर दिया है.
सरकार सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्धता के कंसेप्ट पर काम कर रही है. हर घर बिजली लगातार सरकार के 7 निश्चयों में शामिल है. अगले साल राज्य के 20 लाख घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है. इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा होने का अनुमान लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement