Advertisement
प्रसूति विभाग के लिए अलग से बनेगा भवन
पटना : आइजीआइएमएस के स्त्री व प्रसूति विभाग में आनेवाली महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है. अब उनको डिलेवरी से जुड़े इलाज के लिए अलग-अलग वार्डों में नहीं भटकना पड़ेगा. एक छत के नीचे ही उनको ऑपरेशन थियेटर, थाइराइड, कॉडियोलॉजी, बीपी, ब्लड और यूरीन आदि की जांच की सुविधा मिलेगी. बुधवार को इसके लिए […]
पटना : आइजीआइएमएस के स्त्री व प्रसूति विभाग में आनेवाली महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है. अब उनको डिलेवरी से जुड़े इलाज के लिए अलग-अलग वार्डों में नहीं भटकना पड़ेगा.
एक छत के नीचे ही उनको ऑपरेशन थियेटर, थाइराइड, कॉडियोलॉजी, बीपी, ब्लड और यूरीन आदि की जांच की सुविधा मिलेगी. बुधवार को इसके लिए अस्पताल परिसर में यूनिसेफ की इंजीनियर टीम ने दौरा किया. अस्पताल में बनानेवाली बिल्डिंग के लिए जगह चिह्नित कर निरीक्षण किया गया. यूनिसेफ के कंसल्टेंट इंजीनियर अमजद अली और उनकी टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान इंजीनियरों की टीम ने 40000 स्क्वायर फुट की जगह नापी और जगह का मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास, डॉ मनीष मंडल व डॉ पीके सिन्हा मौजूद थे.
एमसीएच के तहत बनेगी बिल्डिंग : केंद्र सरकार की ओर से मैटरनिटी चाइल्ड हेल्थ मिशन के तहत आइजीआइएमएस में पांच मंजिल की इमारत बनाने का करार हुआ है. यह करार यूनिसेफ और अस्पताल प्रशासन के बीच हुआ था.
इसके तहत अस्पताल में एक ही बिल्डिंग में स्त्री रोग और प्रसूति से जुड़ी समस्याओं का इलाज होगा. इससे प्रसूता को अलग-अलग जांच के लिए एक वार्ड से दूसरे वार्ड नहीं भटकना होगा. करार के मुताबिक पांच मंजिल बिल्डिंग यूनिसेफ बनायेगी, बिल्डिंग बनने के बाद अस्पताल का स्त्री एवं प्रसूति वार्ड उसी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जायेगा.
पटना : पीएमसीएच में दलालों पर नजर रखने और उनको पकड़ने की कवायद शुरू कर दी गयी है. बुधवार को पीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग और इमरजेंसी वार्ड में अभियान चलाया गया.
साथ ही मरीजों को जागरूकता फैलाने के लिए भी कदम उठाये गये. दोनों वार्ड में भरती मरीजों से पूछताछ कर स्थिति की जानकारी ली गयी. इसके अलावा प्रवेश द्वार पर बैठे गार्ड को भी अलर्ट किया गया. दरअसल, मंगलवार को प्रिंसिपल चेंबर में औचक बैठक बुलायी गयी और टीम बनाकर दलालों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान में पांच सीनियर डॉक्टरों की टीम को लगाया गया है. यह टीम वार्ड में घूम रहे दलालों को पकड़ेंगे. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने 19 दिसंबर को ‘पीएमसीएच में दलालों का कब्जा, वार्ड में चल रहा दवा बेचने का खेल’ नाम से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद पीएमसीएच प्रशासन हरकत में आया और टीम गठित कर पकड़ने के लिए अभियान चलाया. यह अभियान लगातार चलता रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement