Advertisement
छत की सीलिंग गिरी बाल-बाल बचे रेलकर्मी
पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र में स्थित रेलवे कॉलोनियों की सूरत बदलने को लेकर डीआरएम ने कमेटी गठित की. इसका मुख्य उद्देश्य रेलवे कॉलोनियों की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना था. हालांकि, अब तक रेलवे कॉलोनियों की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. स्थिति यह है कि बुधवार की सुबह महेंद्रूघाट स्थित रेलवे कॉलोनी की […]
पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र में स्थित रेलवे कॉलोनियों की सूरत बदलने को लेकर डीआरएम ने कमेटी गठित की. इसका मुख्य उद्देश्य रेलवे कॉलोनियों की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना था. हालांकि, अब तक रेलवे कॉलोनियों की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. स्थिति यह है कि बुधवार की सुबह महेंद्रूघाट स्थित रेलवे कॉलोनी की फ्लैट संख्या-199पी की छत की सीलिंग गिर गयी. इसमें पूर्व मध्य रेल कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष जफर अहसान बाल-बाल बच गये.
सूचना के बाद भी मेंटेनेंस नहीं :
दुर्घटना में बाल-बाल बचे मंडल अध्यक्ष ने बताया कि जर्जर छत की मेंटेनेंस को लेकर आइओडब्लू को लिखित शिकायत की थी, लेकिन जर्जर छत को दुरुस्त नहीं किया जा सका. बुधवार को छत की सीलिंग गिरने के बाद फिर आइओडब्लू से शिकायत की. इस पर जवाब दिया गया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 का जोनल कार्य समाप्त हो गया है और 70 हजार रुपये वापस भी कर दिये गये हैं. इस स्थिति में मेंटेनेंस संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी जर्जर आवास में रहने को मजबूर हैं और बिना कार्य किये राशि वापस कर दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement