Advertisement
पटना DM ने दान की अपनी आंखें
पटना : राजेंद्रनगर आइ हॉस्पिटल में बुधवार को जिलाधिकारी ने दृष्टि अभियान का जायजा लिया. उन्होंने अपना नेत्रदान भी किया. उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट और राजेंद्रनगर आइ हॉस्पिटल में नेत्र दान काउंटर खोल जायेंगे. साथ ही पार्कों में बुजुर्गों व युवाओं के बीच छह जनवरी के बाद वह नेत्रदान के लिए जागरूक करेंगे. नेत्रदान करनेवालों […]
पटना : राजेंद्रनगर आइ हॉस्पिटल में बुधवार को जिलाधिकारी ने दृष्टि अभियान का जायजा लिया. उन्होंने अपना नेत्रदान भी किया. उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट और राजेंद्रनगर आइ हॉस्पिटल में नेत्र दान काउंटर खोल जायेंगे. साथ ही पार्कों में बुजुर्गों व युवाओं के बीच छह जनवरी के बाद वह नेत्रदान के लिए जागरूक करेंगे. नेत्रदान करनेवालों को स्मार्ट कार्ड दिये जायेंगे, जिसमें सारे डिटेल्स होंगे. जिला प्रशासन की वेबसाइट पर भी अभियान व नेत्रदान संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध है. दृष्टि अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों से मोतियाबिंद के मरीज राजेंद्र नगर आइ हॉस्पिटल लाये जाते हैं और उनका ऑपरेशन यहां मुफ्त में किया जाता है.
ऑपरेशन के बाद मरीजों को सरकारी खर्च पर वापस घर भेजा जाता है. इसी क्रम में एक दिन में 58 मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन यहां किये गये हैं. हॉस्पिटल में मरीजों को सभी सुविधाएं मिलें, इसके लिए आइ बैंक को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है. यहां पैथोलॉजी लैब संविदा पर जल्द स्थापित किया जायेगा.
हटेगा प्रसव विभाग
निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रसव विभाग को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ नेत्र संबंधी बीमारियों का ही इलाज होगा. ऊपर के फ्लोर पर चलने वाली ओपीडी के कुछ भाग को नीचे शिफ्ट किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement