35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक राजपथ पर से हटाया गया अतिक्रमण

1600 रुपये का जुर्माना वसूला गया पटना सिटी : सड़कों को घेर कर दुकानदारी करनेवालोें के खिलाफ बुधवार को विरोध-तनातनी व हंगामे के बीच निगम प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया. अशोक राजपथ पर पश्चिम दरवाजा से लेकर चमडोरिया मोड़ के बीच चलाये गये अभियान के क्रम में टीम में शामिल कर्मियों को मच्छरहट्टा […]

1600 रुपये का जुर्माना वसूला गया
पटना सिटी : सड़कों को घेर कर दुकानदारी करनेवालोें के खिलाफ बुधवार को विरोध-तनातनी व हंगामे के बीच निगम प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया. अशोक राजपथ पर पश्चिम दरवाजा से लेकर चमडोरिया मोड़ के बीच चलाये गये अभियान के क्रम में टीम में शामिल कर्मियों को मच्छरहट्टा मंडी के पास विरोध व हंगामा का सामना करना पड़ा. इस दौरान टीम ने सख्ती दिखाते हुए अभियान चलाया.
अभियान के क्रम में सड़कों पर रखे टेबुल, कुरसी व अन्य सामान को जब्त करने की कार्रवाई भी की गयी. टीम में दंडाधिकारी शशि भूषण सिंह व अजीत कुमार के साथ निगमकर्मी विजय कुमार निराला भी थे. अतिक्रणकारियों के खिलाफ चले अभियान में शामिल अधिकारियों ने इस दरम्यान 1600 रुपये का जुर्माना भी वसूला. अभियान के दौरान सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों को हटाने के साथ सब्जी व फल की दुकानों को हटाया गया. प्रशासन की टीम निरंतर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलायेगी.
अतिक्रमण मनेरवासियों के लिए बना नासूर: मनेर. नगर पंचायत क्षेत्र के पड़ावपर इन दिनों अतिक्रमण नासूर बन गया है.अतिक्रमण के कारण सड़क पर चलना तक मुश्किल हो गया है. मनेर थाना के सामने अतिक्रमण पिछले कई महीने सेे बरकरार है. वाहन स्टैंड रहने के बाद भी ऑटो व मैजिक काे रोड पर खड़ा कर दिया जाता है. इसके अलावा सड़क किनारे सब्जी बेचनेवालों ने कब्जा जमा लिया है.
मनेर थाना के मुख्य द्वार के पास घंटों जाम रहता है. ब्लॉक से लेकर अंचल के पदाधिकारियों को भी ग्रामीण इस मामले से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अतिक्रमण है कि हटाने के लिए कार्रवाई नहीं हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें