21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 3555 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद

पटना : बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने रोहतास और बक्सर जिला में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर हरियाणा से तस्करी कर लायेगये 3555 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आर्थिक अपराध इकाई को गत 19 दिसंबर को शाम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि राज्य में पूर्ण […]

पटना : बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने रोहतास और बक्सर जिला में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर हरियाणा से तस्करी कर लायेगये 3555 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आर्थिक अपराध इकाई को गत 19 दिसंबर को शाम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद कुछ शराब माफिया हरियाणा से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की खेप ट्रक में छिपाकर मंगवा रहे हैं, जिन्हें राज्य के विभिन्न शहरों में काफी उंची कीमत पर बेचा जाता है.

इसी क्रम में यह गोपनीय सूचना भी प्राप्त हुई कि हरियाणा से जीटी रोड होते हुए मोहनियां-सासाराम के रास्ते भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के लिए अवैध शराब के लिए कोई बड़ी खेप लायी जा रही है तथा जीटी रोड पर स्थित खुर्माबाद के किसी लाइन होटल पर तस्करों का जमावड़ा होगा. इस गोपनीय सूचना के आलोक में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया तथा प्राप्त सूचना पर तत्पर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

छापामार दल द्वारा खुर्माबाद स्थित लाइन होटलों के ईद गिर्द जाल बिछाया गया तथा गत 20 दिसंबर को एक गुप्तचर द्वारा बताया गया कि रोहतास जिला के सबराबाद स्थित बाबा का ढाबा लाइन होटल के पास दो सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी आकर रुकी है तथा उसके साथ सफेद रंग का ट्रक भी खड़ा है.

छापामार दल के उक्त स्थल पर पहुंचने पर एक स्कार्पियो गाड़ी से उतर कर एक व्यक्ति ट्रक में बैठ गया तथा दोनों गाड़ियां कैमूर जिला मुख्यालय मोहनियां की ओर तेजी से बढ़ गयी. दूसरी स्कार्पियो गाड़ी पर सवार ट्रैक सूट पहने एक व्यक्ति से जब पूछताछ की गयी तो वह काफी घबरा गया और बोला की उसने किसी भी गाड़ी को मोहनियां की ओर जाते हुए नहीं देखा है.

छापामारी दल द्वारा उक्त व्यक्ति ने अपना नाम पता अशोक कुमार बताया और कहा कि हरियाणा के रेवाडी जिला के टोडई थाना अंतर्गत गादला गांव निवासी बताया. छापामार दल द्वारा जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रक जिस पर नमक के बोरे के नीचे विदेशी शराब छिपा कर रखी गयी है, उसी की गाडी है जिसे लेकर रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम से आये विनोद गुप्ता मोहनिया की ओर गये हैं.

छापामार दल द्वारा अविलंब स्कार्पियो गाड़ी जिसपर अशोक कुमार को साथ लेकर पीछा किया गया. इसे भांपकर भाग रहे दोनों गाड़ी के चालक काफी तेजी से गाड़ियों को भगनाने लगे. जिसकी सूचना बक्सर जिला के मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दी गयी तथा सहयोग का अनुरोध किया गया.

पुलिस दल द्वारा चौसा रेलवे गुमटी के पास उक्त दोनों गाड़ियों को घेर लिया गया. जिसमें से स्कोर्पियो गाड़ी पर सवार व्यक्ति ने अपना नाम अखौरी रवि कुमार और भोजपुर जिला के सदर थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर का निवासी बताया तथा ट्रक पर बैठे व्यक्ति विनोद गुप्ता को अपना मालिक बताया.

विनोद गुप्ता भोजपुर जिला के नगर थाना अंतर्गत रामगढिया गांव का निवासी है जबकि ट्रक चालक लक्ष्मी चन्द हरियाणा के जझर जिला के बहादुरगढ गांव के निवासी हैं. तलाशी लेने पर ट्रक से नमक के बोरो के नीचे छिपाकर रखी गयी रॉयल स्टैग शराब के कुल 395 कार्टन बरामद हुए. प्रत्येक कार्टन में 750 एमएल की 12-12 बोतलें पायी गयी.

बरामद की गयी 4740 बोतलों में कुल 3555 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई. जिन्हें ट्रक एवं दो स्कार्पियो समेत जब्त करते हुए संलिप्त चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में कल आर्थिक अपराध थाना में बिहार निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के 30 ए, 38 और 41 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चारों अभियुक्तों को आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें