30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की समीक्षा से क्यों डर रही है भाजपा : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नोटबंदी की समीक्षा केंद्र सरकार ने भी करने का निर्णय लिया है. अब जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी समीक्षा की बात कह रहे हैं, तो भाजपा को ऐतराज हो रहा है. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नोटबंदी की समीक्षा केंद्र सरकार ने भी करने का निर्णय लिया है. अब जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी समीक्षा की बात कह रहे हैं, तो भाजपा को ऐतराज हो रहा है. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनसे जब कोई सवाल पूछा जाता है, तो वह बिलबिला जाते हैं. जदयू कार्यलय के लिए भाजपा की जमीन खरीद मामले पर सवाल कर रहा है, तो सुशील मोदी उलटे नीतीश कुमार की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं कि वो नोटबंदी का विरोध कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी की तैयारियों में केंद्र सरकार पूरी तरह से पिछड़ चुकी है. इसलिए भाजपा के नेता इसी तरह से उलट-पुलट कर अपना बयान दे रहे हैं. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यदि किसी बिंदू पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है, तो वह अपने बातों पर अडिग हैं. हर कोई समीक्षा करता है, तो केंद्र सरकार भी अपने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर समीक्षा कर रही है. इसी तरह नीतीश कुमार भी उसके बाद अपनी समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि सुशील मोदी में इतनी हिम्मत है, तो वह जमीन खरीद की जेपीसी से जांच कराने की सिफारिश करें.
भाजपा नेता गांवों में जाकर देखें शराबबंदी का असर : जदयू की प्रदेश प्रवक्ता भारती मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी का महिलाओं, बच्चों एवं आम लोगों के सामाजिक जीवन पर जो प्रत्यक्ष असर हुआ है. उन्होंने कहा भाजपा के नेताओं को बिहार के गांवों में जाकर देखना चाहिए और बदलाव महसूस करना चाहिए. वास्तव में महिलाएं अब जीवन को महसूस कर पा रही हैं, पर इन जुमलेबाजों को पता ही नहीं है. राजधानी में बैठ कर बयानबाजी न करें. उन्होंने कहा कि बिहार के आमलोगों के स्वास्थ्य और जीवनशैली में सुधार हुआ है.
‘गांवों को शहर बनाने का संकल्प ऐतिहासिक’
पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि बिहार के गांवों को शहर जैसा बनाने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि हर घर शौचालय और पक्की गलियों नलियों तथा बिजली-पानी की सुविधाओं से लैस बिहार के गांव निकट भविष्य में राज्य के मुख्यमंत्री के विकास के प्रति जुनून के साक्षी बनेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार जैसा कृषि प्रधान राज्य जिसकी आत्मा गांवों में बसती है, उसके विकास के बारे में आजतक ऐसी क्रांतिकारी पहल पहले कभी नहीं हुई थी. मोदी सरकार के स्मार्ट सिटी के झूठे शोर में देश की ग्रामीण आत्मा कराह रही है. पर, नीतीश कुमार के बिहार में अच्छे दिन ने गांवों में दस्तक दे दी है.मुलभूत सुविधाओं से लैस बिहार के गांव आनेवाले समय में पूरे देश में चर्चा का विषय बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें