Advertisement
मछली उत्पादन के साथ बिजली भी
छह एकड़ में लगे सोलर प्लेट से एक मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन पटना : राज्य के तालाब अब साेलर प्लांट से जुड़ जायेंगे. इससे तालाबों में मछली उत्पादन के साथ बिजली उत्पादन की येाजना भी मूर्त रूप लेगी. नीचे मछली और ऊपर बिजली उत्पादन पर बिजली कंपनी योजना बना रही है. पिछले दिनों में […]
छह एकड़ में लगे सोलर प्लेट से एक मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन
पटना : राज्य के तालाब अब साेलर प्लांट से जुड़ जायेंगे. इससे तालाबों में मछली उत्पादन के साथ बिजली उत्पादन की येाजना भी मूर्त रूप लेगी. नीचे मछली और ऊपर बिजली उत्पादन पर बिजली कंपनी योजना बना रही है. पिछले दिनों में इस योजना के लिए ग्रिड नहीं होने के कारण बिजली कंपनी ने किसानों से सोलर ऊर्जा लेने से इनकार कर दिया था.
कंपनी ने कहा था कि जहां उनका ग्रिड होगा वहां से वह सोलर ऊर्जा किसानों से लेगी. वहीं पांच एकड़ में लगने वाले सोलर प्लेट पर तीन लाख रुपये की खर्च की वजह से किसान इस योजना में शामिल नहीं हुए. मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बिजली कंपनी ने मत्स्य पालन विभाग से बात कर तय किया है कि एक मेगावाट बिजली के लिए पांच एकड़ जलजमाव वाले इलाके का चयन कर बिजली कंपनी के ग्रिड से इसे जोड़ा जायेगा. तालाब के चारों ओर की ऊंची जगहों के साथ कम से कम छह एकड़ में सोलर प्लेट से एक मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. बिजली कंपनी इसे किसानों से एग्रीमेंट कर खरीदेगी.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि बिजली कंपनी के सहयोग के बिना इस योजना को लागू नहीं किया जा सकता है. जब किसानों की बिजली खरीद होगी तो उनके लिए यह मछली पालन के अतिरिक्त आमदनी होगा. मत्स्य पालन निदेशकनिशात अहमद ने बताया कि काम प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस योजना में तेजी आयेगी. विदित हो कि 2013 में तत्कालीन पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने इस योजना के तहत राज्य में सोलर इनर्जी के उत्पादन कर किसानों को अतिरिक्त आमदनी के लिए प्रयास शुरू किया था.
उन्होंने इसे पीपीपी मॉडल के तहत बिजली कंपनी के साथ समझौता कर किसानों की आमदनी बढ़ाने का प्रयास किया था, पर सफल नहीं हो सका था. इस योजना पर काम शुरू हुआ तो राज्य में लगभग 1.10 लाख हेक्टेयर चौर, तालाब और झील में सोलर ऊर्जा का उत्पादन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement