Advertisement
जिला पर्षद अगले साल फरवरी में नियुक्त करेगा 512 स्नातक शिक्षक
अच्छी खबर. जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमी पटना : जिला स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी. अगले साल के दूसरे महीने में पांच सौ से ज्यादे शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जायेगी. इसे लेकर जिला पर्षद की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गयी है और यह तय हो गया है कि जिला […]
अच्छी खबर. जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमी
पटना : जिला स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी. अगले साल के दूसरे महीने में पांच सौ से ज्यादे शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जायेगी. इसे लेकर जिला पर्षद की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गयी है और यह तय हो गया है कि जिला स्कूलों में फरवरी 2017 तक 512 शिक्षक नियुक्त हो जायेंगे. शिक्षकों के खाली पड़े सीटों के अनुसार इसी वर्ष जुलाई-अगस्त में रिक्तियां निकाली गयी थी.
जिसमें हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इन सभी के तीन स्तरों पर कागजात की चेकिंग की गयी थी. गुरुवार को इसे सार्वजनिक कर दिया जायेगा और इसके बाद अंतिम मेधा सूची जारी होगी. अंतिम मेधा सूची जारी होने के दस दिनों तक दावा आपत्ति किया जा सकेगा. अंतिम परिणाम दो फरवरी को आयेगा. इसके बाद सभी संबंधित शिक्षकों को जिले के स्कूलों में तैनात कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement