पटना सिटी : विरोध-तनातनी व हंगामा के बीच निगम प्रशासन की ओर से मंगलवार को सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालोें के खिलाफ अभियान चलाया गया. चौक थाना क्षेत्र में गुरु गोविंद सिंह पथ के चौकशिकारपुर उपरि सेतु के पास आरंभ हुआ अभियान सुदर्शन पथ में नून के चौराहा व लोहा के पुल होते हुए गुलजारबाग सब्जी मंडी के रास्ते शेरशाह पथ पहुंचा़ इस मार्ग में मीना बाजार, चैलीटाड़, महाराजगंज व नया गांव होते हुए आंबेडकर गोलंबर चौक पहुंचा, जहां से गायघाट अशोक राजपथ तक अभियान चलाया गया.
अतिक्रणकारियों के खिलाफ चले अभियान में शामिल अधिकारियों ने इस दरम्यान दस हजार 700 रुपये का जुर्माना भी वसूला. अभियान में नगर प्रबंधक रणधीर कुमार व विजय कुमार निराला,जेसीबी मशीन, सफाई कर्मियों व ट्रैक्टर को लेकर अभियान चलाया. अभियान के दौरान सड़कों को घेर दुकानदारी करने वाले को हटाने के साथ सब्जी, फल व मछली दुकानों को हटाया गया.साथ ही सड़कों को घेर दुकानदारी करने वालों का सामान भी जब्त किया गया. प्रशासन की टीम निरंतर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलायेगी.