Advertisement
भाजपा के राज्यों में किसान कर रहे आत्महत्या : संजय
जदयू ने किया पलटवार पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विकास मिशन की स्थापना की है. मिशन विभागों को आवश्यक […]
जदयू ने किया पलटवार
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विकास मिशन की स्थापना की है. मिशन विभागों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है, जिससे विभाग अपने लक्ष्य को और अधिक सुगमता और तीव्रता से हासिल कर सके.
मिशन के माध्यम से विकसित बिहार के सात निश्चय, कृषि रोड मैप, मानव विकास मिशन, कौशल विकास मिशन, औद्योगिक प्रोत्साहन और आधारभूत संरचना के कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि सात निश्चय नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना है. यह आने वाले दिनों में पूरे हो जायेंगें. सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने धान खरीद की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से राज्य के सभी किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण कराने का निर्णय लिया है.
धान खरीद के लिए इस बार किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ किसी चीज का नाम रख देने भर से वह डिजिटल नहीं हो जायेगा. इ-फाॅर्मेट की पूरी प्रक्रिया होती है और उसे काफी सावधानी से करने की जरूरत होती है. इस बार 11 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जायेगा.
‘नीतीश से सीखें नमो बेनामी संपत्ति पर प्रहार के मंत्र’
पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी और बेनामी संपत्ति पर प्रहार दो ऐसे मंत्र दिये हैं जिन पर अमल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश का कल्याण कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को चाहिए कि वह राजनीतिक बैर भाव से ऊपर उठ कर अपने विरोधियों की रचनात्मकता का सम्मान करे और अच्छे सुझावों पर अमल करना सीखे. शर्मा ने कहा कि बिहार आज कई मामलों में ऐसी नीतियों को जन्म दे रहा है जो क्रियान्वित होने पर पूरे देश को नयी दिशा दे सकता है. चाहे वह अर्थनीति हो या समाजनीति या प्रशासनिक नीति.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement