36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने सभी स्कूलों से मांगी खामियों-कमियों की रिपोर्ट

पटना : प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में व्याप्त खामियों की रिपोर्ट डीएम ने प्राचार्यों से मांगी है. पूर्व में किये गये निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी स्कूलों में डेस्क, बेंच व ब्लैकबोर्ड सही ढंग से रहें, इसको लेकर ब्योरा मांगा था. लेकिन, स्कूलों ने गंभीरतापूर्वक रिपोर्ट नहीं बना कर नहीं भेजी है. इस कारण […]

पटना : प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में व्याप्त खामियों की रिपोर्ट डीएम ने प्राचार्यों से मांगी है. पूर्व में किये गये निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी स्कूलों में डेस्क, बेंच व ब्लैकबोर्ड सही ढंग से रहें, इसको लेकर ब्योरा मांगा था. लेकिन, स्कूलों ने गंभीरतापूर्वक रिपोर्ट नहीं बना कर नहीं भेजी है. इस कारण से विभाग को भी स्कूलों की कमियों को दूर करने के लिए लगनेवाली जरूरतों से अवगत नहीं कराया गया है. लेकिन, 15 दिनों के भीतर स्कूलों को अंतिम चेतावनी दी गयी है कि वह स्कूल की कमियों को बताएं. वरना जब निरीक्षण होगा, तो उस वक्त यह बहाना नहीं चलेगा कि डेस्क और बेंच की कमी है.
डीएम ने कमियों के साथ स्कूलों से छात्र और शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में भी पूरी जानकारी मांगी है. यह रिपोर्ट पिछले छह माह की
होगी और इसे बना कर डीएम कार्यालय को सौंपना होगा. उसके बाद जब जनवरी में समीक्षा बैठक होगी, तो उसमें रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के प्राचार्यों से सवाल किये जायेंगे. अगर रिपोर्ट सही होगी, तो जवाब सही होगा. वरना गलत रिपोर्ट बनानेवाले प्राचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें