Advertisement
सौंदर्यीकरण की बनेगी रिपोर्ट
पटना सिटी : बाड़े की गली में स्थित जैन श्वेताम्बर मंदिर की सौंदर्यीकरण और संरक्षण को लेकर सोमवार को पुरातत्व विभाग व कला संस्कृति विभाग के अधिकारियों का दल पहुंचा. दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से मंदिर आकर इसकी एतिहासिकता व धार्मिकता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी थी. इसके बाद […]
पटना सिटी : बाड़े की गली में स्थित जैन श्वेताम्बर मंदिर की सौंदर्यीकरण और संरक्षण को लेकर सोमवार को पुरातत्व विभाग व कला संस्कृति विभाग के अधिकारियों का दल पहुंचा. दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से मंदिर आकर इसकी एतिहासिकता व धार्मिकता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी थी.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि जैन मंदिर का विकास होगा. साथ ही क्षेत्र को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा. मुख्यमंत्री के इसी निश्चय के आलोक में राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर सोमवार को अधिकारियों का दल मंदिर पहुंचा.
दल में शामिल कला संस्कृति विभाग के एडिशनल सचिव आनंद कुमार, पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ अतुल कुमार वर्मा और संरक्षण पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार झा समेत विभाग के अन्य अधिकारियों का दल भी था. इन लोगों ने मंदिर की एेतिहासिकता और विराजमान मूर्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
रिपोर्ट बना कर भेजेंगे सरकार को : कला संस्कृति विभाग के एडिशनल सचिव आनंद कुमार, पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर के सौंदर्यीकरण और संरक्षण को लेकर आये है. इसकी रिपोर्ट बना कर राज्य सरकार को दी जायेगी. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर मंदिर के विकास का कार्य कराया जायेगा.
अधिकारियों ने मंदिर न्यास समिति के राजकुमार मालकस, अध्यक्ष ताज बहादुर वैद, दिलीप जैन समेत मंदिर से जुड़े अन्य लोगों से वहां की एतिहासिकता की जानकारी प्राप्त की. अधिकारियों को न्यास समिति के राजकुमार मालकस ने बताया कि मंदिर लगभग 400 से अधिक वर्ष प्राचीन है. यहां भगवान की विराजमान प्रतिमा भी काफी प्राचीन है. अधिकारियों ने निरीक्षण के क्रम में मंदिर के बनावट की जांच-पड़ताल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement