पटना : बिहार पुलिस ने पटना के आरएमएस कॉलोनी के पोस्ट ऑफिस 3.70 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन तीनों चोरों को पकड़ने में पोस्ट ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे ने मदद पहुंचायी है. इन तीनों चोरों की गिरफ्तारी के बाद पटना के एसएसपी मनु महाराज ने इसकी जानकारी देते हुए इसे पुलिस की बड़ी सफलता करार दिया.
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों पटना के आरएमएस कॉलोनी डाकघर में चोरी हुई थी. इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगा लिया. इसके बाद रविवार रात पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और चोरी की वारदात में शामिल तीन अपराधियों को चोरी के 3.70 लाख कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया.