18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूल के बच्चों की होगी आंखों की जांच

बच्चों की आंख के रोगों पर सेमिनार का आयोजन पटना : स्कूल जानेवाले सभी छात्रों की आंखों की जांच हो, इसके लिए शिक्षा विभाग एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी ऑप्थ्लमोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया यानी एक्वायन के साथ समझौता (मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) करेगा. इसके तहत हर छात्र-छात्राओं की आंखों की स्क्रीनिंग करानी स्कूलों की जिम्मेवारी होगी. इसमें सरकारी व […]

बच्चों की आंख के रोगों पर सेमिनार का आयोजन
पटना : स्कूल जानेवाले सभी छात्रों की आंखों की जांच हो, इसके लिए शिक्षा विभाग एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी ऑप्थ्लमोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया यानी एक्वायन के साथ समझौता (मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) करेगा. इसके तहत हर छात्र-छात्राओं की आंखों की स्क्रीनिंग करानी स्कूलों की जिम्मेवारी होगी. इसमें सरकारी व स्लम बस्तियों के स्कूलों को शामिल किया जायेगा. यहां के बच्चों की आंखों की जांच नि:शुल्क होगी. यह व्यवस्था जल्द लागू की जायेगी. यह कहना है शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का.
अशोक चौधरी रविवार को एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी ऑप्थ्लमोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया की ओर से राजवंशी नगर स्थित डीएवी स्कूल में आंख रोग पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के दौरान पटना जिले में संचालित हो रहे सरकारी स्कूल व स्लम एरिया में रहनेवाले 10 हजार बच्चों की आंखों की जांच की गयी और दवा का वितरण किया गया.
14 प्रतिशत बच्चे मोतियाबिंद के कारण हो रहे अंधा : डॉ सुनील सिंह
डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अंधेपन का कारण बनने वाली बीमारी मोतियाबिंद का प्रकोप बच्चों में तेजी से बढ़ रही है.यही वजह है कि दुनिया में करीब 14 प्रतिशत दृष्टिहीन बच्चे मोतियाबिंद के कारण अंधेपन का शिकार होते हैं. दिल्ली से आये डॉ प्रवीण ने कहा कि जांच कैंप में 13 प्रतिशत बच्चों में विटामिन, 21 प्रतिशत बच्चों की आंखों में एलर्जी व जन्मजात रेटिना और 18 प्रतिशत बच्चों में संक्रमण की बीमारी पायी गयी है. इस मौके पर डॉ स्वप्न सामंत, डॉ वर्षा सिंह सहित दर्जनों डॉक्टरों ने आंख की नयी बीमारी और बचाव के टिप्स दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें