35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विटामिन की कमी के कारण हो रहा कैंसर

पटना : भारत में कैंसर पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत में कैंसर के कुल मामलों में से अकेले सिर और गले के कैंसर के साढ़े पांच लाख से अधिक मामले प्रतिवर्षसामने आ रहे हैं. हाल यह है कि कैंसर के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण भारत विश्व में छठे स्थान […]

पटना : भारत में कैंसर पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत में कैंसर के कुल मामलों में से अकेले सिर और गले के कैंसर के साढ़े पांच लाख से अधिक मामले प्रतिवर्षसामने आ रहे हैं. हाल यह है कि कैंसर के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण भारत विश्व में छठे स्थान पर पहुंच गया है.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल लगभग 12 लाख कैंसर के नये मामलों की पहचान की जाती है. इसमें अकेले सिर और गले के कैंसर के साढ़े पांच लाख मामले हैं. यह बातें रविवार को इंडियन सोसाइटी ऑफ ऑन्कोलॉजी के आइएसओ व सीएसीआइ संगठन की ओर से कैंसर पर दो दिवसीय सेमिनार के समापन पर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कही.
डॉक्टरों ने मरीजों की देखभाल
पर जोर देने की सलाह दी. डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गाल का कैंसर जीभ के कैंसर से अलग है, जबकि जबड़े का कैंसर तालू के कैंसर से अलग है, ये सारे मुंह से संबंधित कैंसर हैं. उन्होंने कहा कि भोजन में पोषक तत्वों की कमी, जैसे विटामिन ए, बी, सी, इ, आयरन, सेलेनियम और ताजे फलों, रेशेदार तत्वों, मछली, दूध और अन्य दुग्ध उत्पादों की कमी कैंसर के मामलों के बढ़ने के पीछे मुख्य कारण हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें