17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे का कहर : 15 जनवरी तक रद्द रहेंगी बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें

पटना : कोहरे में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोटा और अमृतसर से पटना आनेवाली सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों विलंब से पटना पहुंचीं. शुक्रवार को दिल्ली से चली श्रमजीवी एक्सप्रेस शनिवार को 17 घंटे विलंब से रात्रि 10 बजे जंकशन पहुंची और राजगीर के लिए रवाना हो गयी. ट्रेन विलंब होने के कारण दानापुर रेलमंडल […]

पटना : कोहरे में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोटा और अमृतसर से पटना आनेवाली सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों विलंब से पटना पहुंचीं. शुक्रवार को दिल्ली से चली श्रमजीवी एक्सप्रेस शनिवार को 17 घंटे विलंब से रात्रि 10 बजे जंकशन पहुंची और राजगीर के लिए रवाना हो गयी. ट्रेन विलंब होने के कारण दानापुर रेलमंडल ने रविवार को सुबह राजगीर से पटना होते हुए दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया. साथ ही दिल्ली से 19 दिसंबर को खुलनेवाली ट्रेन भी रद्द रहेगी.

गुरुवार को कोटा स्टेशन से खुलनेवाली कोटा-पटना एक्सप्रेस 33 घंटे विलंब से शनिवार की रात्रि 12 बजे जंकशन पहुंची. वहीं, शुक्रवार को कोटा स्टेशन से खुलने वाली कोटा-पटना एक्सप्रेस को 28 घंटे रिशिड्यूल किया गया है.
राजधानी को एक दिन किया गया रिस्टोर
यात्रियों की संख्या देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने 20 दिसंबर को राजेंद्र नगर व 21 दिसंबर को दिल्ली से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस को रिस्टोर किया है और अप व डाउन राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से स्टेशन से खुलेगी.
इनको किया गया रिशिड्यूल
राजेंद्र नगर-तिनसूकिया, पटना-कोटा, पटना-हाटिया, संघमित्रा एक्सप्रेस,मगध एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, पटना-भभुआ इंटरसिटी
कौन ट्रेन कब रहेगी रद्द
सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्स,छपरा-मथुरा एक्स, छपरा-गोरखपुर एक्स, मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्स, छपरा-वाराणसी एक्स ट्रेनें 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक रद्द रहेंगी. जयनगर-नयी दिल्ली, नयी दिल्ली-जयननगर, लखनऊ -बरौनी और अमृतसर-सहरसा हर शुक्रवार को रद्द रहेगी. बरौनी-लखनऊ हर मंगलवार को रद्द रहेगी. सहरसा-अमृतसर हर रविवार, दरभंगा-अमृतसर हर बुधवार और अमृतसर-दरभंगा हर सोमवार को रद्द रहेंगी.
20 दिनों बाद थोड़ी सुधरी राजधानी की रफ्तार
पिछले 20 दिनों से कोहरे के कारण राजधानी और संपूर्णक्रांति 12 से 33 घंटे तक लेट रहीं. विलंब परिचालन के कारण ये ट्रेनें रद्द भी हुईं. शनिवार को घने कोहरे के बावजूद राजधानी और संपूर्णक्रांति निर्धारित समय से क्रमश: सिर्फ दो और तीन घंटे ही विलंब रही. हालांकि, मगध, विक्रमशिला, श्रमजीवी, संघमित्रा, मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें पांच से अधिक घंटे विलंब से जंकशन पहुंचीं.
सबौर सबसे ठंडा रहा, पटना का पारा 9.6 दर्ज
पटना. शनिवार को पटना में ठंड से कनकनी बरकरार रही. न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया. दोपहर एक बजे तक शहर के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. एक बजे के बाद सूरज ने बादलों से ताका-झांकी शुरू की. शहर का अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री दर्ज रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम रहेगा. दोनों दिन कोहरा छाया रहेगा. तापमान भी स्थिर रहेगा.
सबौर सबसे ठंडा
सूबे में सबसे ज्यादा ठंड भागलपुर के सबौर में पड़ी. यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक दर्ज किया गया. गया का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री, भागलपुर का 12 और पूर्णिया का तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया.
17 दिसंबर का तापमान
जिला न्यूनतम अधिकतम
पटना 9.6 19.3
गया 8.9 22.8
भागलपुर 12.0 23.2
पूर्णिया 11.2 25.7
2.30 बजे पहली उड़ान
शनिवार को विजिबिलिटी कम होने की वजह से पटना एयरपोर्ट से पहली उड़ान 2.30 बजे भरी. दोपहर एक बजे रनवे की विजिबिलिटी 600 मीटर रही. दो बजे तक स्थिति सामान्य हुई. 1200 मीटर की विजिबिलिटी होने के बाद इंडिगो की फ्लाइट 6इ-367 ने दिल्ली के लिए 2.30 बजे उड़ान भरी. इसे अपने निर्धारित समय 12.30 बजे टेकऑफ करना था. सुबह की फ्लाइट लेट होने के कारण एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों की भीड़ देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें