23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के सामने बेटे को ट्रक ने कुचला, मौत

मसौढ़ी: थाना क्षेत्र के जगपुरा गांव के पास मसौढ़ी-ओकरी पथ पर शनिवार की दोपहर सड़क किनारे अपने घर के पास मां के साथ खेल रहे तीन वर्षीय मासूम गौरव को मसौढ़ी की ओर से तेज रफ़्तार में आ रहे ट्रक ने कुचल डाला. हादसे में उसकी मौत मौके पर हो गयी . मृतक बच्चा गौरव […]

मसौढ़ी: थाना क्षेत्र के जगपुरा गांव के पास मसौढ़ी-ओकरी पथ पर शनिवार की दोपहर सड़क किनारे अपने घर के पास मां के साथ खेल रहे तीन वर्षीय मासूम गौरव को मसौढ़ी की ओर से तेज रफ़्तार में आ रहे ट्रक ने कुचल डाला. हादसे में उसकी मौत मौके पर हो गयी . मृतक बच्चा गौरव कुमार स्थानीय गांव के ही प्रमोद प्रसाद का इकलौता पुत्र था.

इधर, इस घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब ढाई घंटों तक मसौढ़ी- ओकरी पथ को जाम कर दिया. हालांकि, बाद में मसौढ़ी के बीडीओ कृष्ण मुरारी द्वारा मृतक के आश्रितों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20 हजार रुपये बतौर मुआवजा देने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और जाम हटाया. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्मार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. उधर, घटना को अंजाम देकर भाग रहे चालक को कादिरगंज थाने की पुलिस ने कादिरगंज बाजार के पास ट्रक समेत दबोच लिया.

तीन वर्षीय गौरव घटना के पूर्व अपनी मां की गोद में खेल रहा था. इसी बीच वह अपनी मां की गोद से उठ कर दौड़ते हुए सड़क पर आ गया. इसी बीच मसौढ़ी की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल डाला . इस पूरी घटना को गौरव की मां अपनी आंखों से देख रही थी . इससे पहले कि वह कुछ करती गौरव मौत के गाल में समा गया. बेटे को अपनी आंखों के सामने मरता देखनेवाली गौरव की मां की हालत फिहलाल काफी खराब हो चुकी है. ग्रामीणों की माने तो उसे इस सदमे से बाहर निकलना मुश्लिक हो चुका है.
पिता को नहीं है हादसे की खबर: गौरव की मौत की खबर फ़िलहाल उसके पिता को नहीं बतायी गयी है . बताया जाता है कि गौरव के पिता प्रमोद प्रसाद पेशे से ट्रकचालक हैं और वे फ़िलहाल ट्रक लेकर नेपाल गये हैं. परिजनों ने उन्हें बताया है कि गौरव की तबीयत खराब है वे जल्दी घर वापस आ जाएं. प्रमोद को तीन पुत्रियां है .गौरव उनका इकलौता पुत्र था. घटना के बाद जगपुरा गांव में मातम छा गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें