Advertisement
पुराने नलकूपों का होगा जीर्णोद्धार
रबी-खरीफ सिंचाई संकट से सात जिलों को उबारेगा लघु जल संसाधन विभाग पटना : लघु जल संसाधन विभाग सात जिलों में इस वर्ष रबी-खरीफ का सिंचाइ संकट नहीं होने देगा. विभाग ने हाजीपुर, समस्तीपुर, बक्सर, सीतामढ़ी, सीवान, बेतिया और भोजपुर के बंद पड़े पुराने नलकूपों को सिंचाई सीजन से पहले ही दुरुस्त करने की योजना […]
रबी-खरीफ सिंचाई संकट से सात जिलों को उबारेगा लघु जल संसाधन विभाग
पटना : लघु जल संसाधन विभाग सात जिलों में इस वर्ष रबी-खरीफ का सिंचाइ संकट नहीं होने देगा. विभाग ने हाजीपुर, समस्तीपुर, बक्सर, सीतामढ़ी, सीवान, बेतिया और भोजपुर के बंद पड़े पुराने नलकूपों को सिंचाई सीजन से पहले ही दुरुस्त करने की योजना बनायी है.
लघु जल संसाधन विभाग सातों जिलों में बंद पड़े या बालू-मिट्टी उगल रहें 103 राजकीय नलकूपों का जीर्णोंद्धार करायेगा. साथ ही विभाग 103 राजकीय नलकूपों के जीर्णोद्धार पर लघु जल संसाधन विभाग 4.23 करोड़ रुपये खर्च करेगा. उपरोक्त जिलों के बंद पड़े राजकीय नलकूपों के अलावा लघु जल संसाधन विभाग मुजफ्फरपुर के 14 नलकूपों के आस-पास भूगर्भ नाला और पंप हाऊसों की भी निर्माण करवायेगा.
मुजफ्फरपुर में लघु जल संसाधन विभाग 14 पंप चालक गृहों का भी निर्माण करायेगा. मुजफ्फरपुर में भूगर्भ नाला, पंप हाऊस और पंप चालक गृहों के निर्माण पर विभाग 1.64 करोड़ रुपये खर्च करेगा. सातों जिलों में 2.18 लाख हेक्टेयर में रबी-खरीफ की खेती होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement