Advertisement
पीके अग्रवाल अध्यक्ष और शशि मोहन होंगे महासचिव
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का चुनाव, निर्विरोध चुने गये पदाधिकारी विधिवत घोषणा 29 दिसंबर को वार्षिक आम सभा में होगी पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में नये पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो गया. चैंबर की बागडोर ओपी साह के बदले एक बार फिर पीके अग्रवाल के हाथों […]
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का चुनाव, निर्विरोध चुने गये पदाधिकारी
विधिवत घोषणा 29 दिसंबर को वार्षिक आम सभा में होगी
पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में नये पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो गया. चैंबर की बागडोर ओपी साह के बदले एक बार फिर पीके अग्रवाल के हाथों में होगी. वहीं, महासचिव की कमान शशि मोहन के पास होगी. चुनाव परिणाम की घोषणा 29 दिसंबर को वार्षिक आम सभा में की जायेगी.
अध्यक्ष व महासचिव पद के अलावा दो उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का भी चुनाव निर्विरोध हुआ है. उपाध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार जैन व एमके ठाकुर का चयन किया गया है.
वहीं, कोषाध्यक्ष के रूप में विशाल टेकरीवाल चुने गये हैं. उल्लेखनीय है कि चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष ओपी साह भाग नहीं ले पाये. क्योंकि, उनका दो साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके अलावा उपाध्यक्ष ओपी टिबरेवाल, मधुकर नाथ बरेरिया व कोषाध्यक्ष डाॅ रमेश गांधी का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है. चैंबर सूत्रों के अनुसार कार्यकारिणी के 17 सदस्यों का भी चुनाव निर्विरोध हो चुका है. लेकिन, नामांकन से पहले कई गुटों ने चुनाव लड़ने का मन बनाया था, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आते गये लोगों ने पुरानी परंपरा को बनाये रखते हुए चुनाव में भाग न लेने का फैसला किया. इस कारण पदाधिकारियाें व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हुआ.
वैसे महासचिव पद के लिए दो सदस्यों के बीच मुकाबला था, लेकिन वर्तमान महासचिव शशि माेहन के खिलाफ खड़े महावीर बिदेसारिया ने पांच दिन पहले अपना नाम वापस ले लिया. इस तरह शशि मोहन भी निर्विरोध चुने गये.
साह व अग्रवाल का दबदबा हुआ खत्म
ओपी साह और पीके अग्रवाल के बीच अध्यक्ष बनने का खेल कई वर्षों से चल रहा है. इस कारण कई सालों से चैंबर के अध्यक्ष पर बारी-बारी से अोपी साह व पीके अग्रवाल ही अध्यक्ष बनते चले आ रहे हैं. ओपी साह 2002 -2004 , 2006 – 2008, 2010 -12 व 2014 -2016 तक अध्यक्ष पद पर रहे. जबकि, पीके अग्रवाल 1993-1995, 2008-10 और 2012 – 2014 में अध्यक्ष रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement