Advertisement
ओपेन मार्केट से खरीदी गयी 942 मेगावाट बिजली
पटना : गुरुवार को बिजली कंपनी ने आपूर्ति के लिए ओपेन मार्केट से 942 मेगावाट बिजली खरीद की. कंपनी ने तीन तरह से बिजली की खरीददारी की. इसमें लॉंग टर्म ओपेन एसेस के तहत 86 मेगावाट, शॉर्ट टर्म ओपेन एसेस के तहत 444 मेगावाट व आइइएक्स के तहत 412 मेगावाट शामिल है. बिजली कंपनी ने […]
पटना : गुरुवार को बिजली कंपनी ने आपूर्ति के लिए ओपेन मार्केट से 942 मेगावाट बिजली खरीद की. कंपनी ने तीन तरह से बिजली की खरीददारी की. इसमें लॉंग टर्म ओपेन एसेस के तहत 86 मेगावाट, शॉर्ट टर्म ओपेन एसेस के तहत 444 मेगावाट व आइइएक्स के तहत 412 मेगावाट शामिल है. बिजली कंपनी ने कुल 3112 मेगावाट बिजली आपूर्ति की.
इसमें सेंट्रल सेक्टर से 2170 मेगावाट बिजली मिली. कांटी थर्मल कांटी थर्मल पावर की यूनिट संख्या एक व दो में कोयला अभाव के कारण चार दिसंबर व 11 दिसंबर से बिजली आपूर्ति ठप है. इस वजह से कांटी थर्मल पावर की दोनों यूनिट से बिजली नहीं मिली. वहीं एनटीपीसी की तालचर यूनिट संख्या दो को वार्षिक मेंटेनेंस के लिए 21 नवंबर से बंद रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement