Advertisement
कल से एक मंच पर जुटेंगे 200 डॉक्टर
कैंसर की रोकथाम पर होगी दो दिनों तक चर्चा पटना : कैंसर की भयावहता सभी जानते हैं, समय पर पहचान नहीं होने पर व्यक्ति की मृत्यु निश्चित होती है. एक आंकड़े के अनुसार 2020 तक हर साल नये मरीजों की संख्या 12 लाख हो जायेगी. पद्मश्री डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में […]
कैंसर की रोकथाम पर होगी दो दिनों तक चर्चा
पटना : कैंसर की भयावहता सभी जानते हैं, समय पर पहचान नहीं होने पर व्यक्ति की मृत्यु निश्चित होती है. एक आंकड़े के अनुसार 2020 तक हर साल नये मरीजों की संख्या 12 लाख हो जायेगी.
पद्मश्री डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 17 और 18 दिसंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. गुरुवार को इंडियन सोसाइटी ऑफ ऑनकोलॉजी की ओर से आयोजित सम्मेलन में उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम भारत के अलावा इंगलैंड, मॉरीशस, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका और बंगलादेश आदि देशों के करीब 200 डॉक्टर इसमें शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन शत्रुघ्न सिन्हा करेंगे. वहीं, डॉ विनीता त्रिवेदी ने कहा कि आइएसओ एवं सीएसीआइ दोनों ही एसोसिएशन की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें कैंसर और शोध पर चर्चा होगी. कार्यक्रम का थीम पहले चरण में कैंसर का पता लगाना और उसपर तुरंत कंट्रोल कैसे किया जाये होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement