28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना दुकान की आड़ में बेचता था शराब, धराया

दानापुर : तकियापर पुलिस चौकी से महज पांच सौ गज की दूरी पर अवस्थी घाट पर किराना दुकान की आड़ में शराब बेचनेवाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दुकान में छापेमारी कर पांच बोतल विदेशी शराब के साथ दुकानदार पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया. लोगों ने बताया कि कई माह से […]

दानापुर : तकियापर पुलिस चौकी से महज पांच सौ गज की दूरी पर अवस्थी घाट पर किराना दुकान की आड़ में शराब बेचनेवाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दुकान में छापेमारी कर पांच बोतल विदेशी शराब के साथ दुकानदार पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया. लोगों ने बताया कि कई माह से किराना दुकान की आड़े में विदेशी शराब की बिक्री की जा रही थी. थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दुकानदार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. आनंद बाजार में राकेश कुमार को शराब की नशे में गिरफ्तार किया गया. राकेश को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
छापेमारी में मिली चार बोतल िवदेशी शराब
पटना . जक्क्नपुर थाने के करबिगहिया में मोनू के घर में पुलिस ने छापेमारी की. वहां से चार बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. हालांकि मोनू फरार होने में सफल रहा.
मोनू शराब की बिक्री करता था और इसकी जानकारी मिलने के बाद जक्क्नपुर पुलिस ने छापेमारी की थी और सफलता मिल गयी. जक्कनपुर पुलिस के अनुसार मोनू को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें