Advertisement
17 कार्टन अवैध पानी बोतल जब्त
पटना : दानापुर मंडल से होकर गुजरनेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों की पैंट्रीकार में रेल नीर की जगह नन ब्रांडेड बोतल पानी की बिक्री की जा रही है. इसको लेकर प्रभात खबर ने सोमवार के अंक में नीर गायब, नकली ब्रांडों की चल पड़ी रेल शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इस खबर पर संज्ञान लेते […]
पटना : दानापुर मंडल से होकर गुजरनेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों की पैंट्रीकार में रेल नीर की जगह नन ब्रांडेड बोतल पानी की बिक्री की जा रही है. इसको लेकर प्रभात खबर ने सोमवार के अंक में नीर गायब, नकली ब्रांडों की चल पड़ी रेल शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को दानापुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने नौ ट्रेनों की पैंट्रीकार में छापा मारा. जिसमें 17 कार्टन अवैध पीने के पानी का बोतल बरामद किया.
वाणिज्य विभाग के अधिकारी यूसी सिन्हा, आरआर सिंह और सुनील कुमार की टीम ने जंकशन से आने-जानेवाली नौ ट्रेनों में छापा मारा. इसमें दिल्ली से आनेवाली मगध व फरक्का एक्सप्रेस, मुंबई-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के साथ-साथ पटना-कोटा, गोवहाटी-मुंबई, दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस और पूर्वा एक्सप्रेस शामिल हैं. छापेमारी के दौरान मानक के अनुरूप कई ट्रेनों में खान-पान की वस्तु नहीं मिली है. साथ ही रेल नीर के बदले दाभ एक्वा और किंग रॉयल आदि पानी की बोतल बरामद किये गये. छापेमारी की रिपोर्ट डीआरएम को उपलब्ध करा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement