35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 जगहों पर रात भर जलेंगे अलाव

पटना. शीतलहर को देखते हुए अब राजधानी के 25 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को निर्देश जारी कर अलाव जलाने की जगह आठ से बढ़ा कर 25 कर दी है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अलाव रात भर जले. […]

पटना. शीतलहर को देखते हुए अब राजधानी के 25 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को निर्देश जारी कर अलाव जलाने की जगह आठ से बढ़ा कर 25 कर दी है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अलाव रात भर जले. एसडीअो, सीओ और बीडीओ को सख्त निर्देश दिया गया है कि अलाव जल रहे हैं या नहीं रात में भ्रमण कर इसका निरीक्षण करें. साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप में इसकी तसवीर भी डालें. अगर शिकायत मिलेगी, तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
इन जगहों पर जलने शुरू हुए अलाव : एमएलए रिक्शा पड़ाव, बिस्कोमान गांधी मैदान के दक्षिण पूर्व छोर पर, रामगुलाम चौक के समीप, पीएमसीएच इमरजेंसी व बच्चा वार्ड, इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़, जदयू कार्यालय के समीप, बांकीपुर बस स्टैंड, कारगिल चौक, यारपुर डोम खाना, मीठापुर बस स्टैंड, कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड, महावीर मंदिर के पूर्व, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास रैन बसेरा, पटना जंकशन टमटम पड़ाव, बुद्ध मूर्ति के पास झुग्गी-झोंपड़ी कदमकुआं, कुम्हरार रैन बसेरा, एनएमसीएच, आर ब्लॉक चौराहा, चितकोहरा पुल के पास रैन बसेरा, आइजीआइएमएस, कुर्जी मोड़, बांस घाट के निकट रिक्शा पड़ाव रैन बसेरा, दरोगा राय पथ ब्लॉक सी व हाइकोर्ट मजार के पास अलाव की व्यवस्था की गयी है. इधर, जिलाधिकारी के निर्देश पर राजधानी के प्रमुख 25 चाैक-चौराहों पर अलाव जलाये गये. वहीं, नगर निगम की ओर से 25 रैन बसेरों में अलाव की व्यवस्था की गयी थी. देर रात तक आयी रिपाेर्ट के अनुसार पटना जिले की 150 जगहों पर अलाव जलाये गये. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कई जगहों का निरीक्षण भी किया.
फ्लाइटों की रफ्तार भी धीमी, कई विमान लेट
पटना. कोहरे के कारण मंगलवार को भी पटना से उड़ान भरने व अन्य जगहों से यहां आनेवाली फ्लाइटें लेट हुईं. कई विमान 60 मिनट, तो कई 76 मिनट तक लेट पहुंचे. इस कारण हवाई यात्रियों को परेशानी भी हुई. लोग फ्लाइटों का इंतजार करते देखे गये.
पटना से उड़नेवाले विमान
इंडिगो 369 32 मिनट
एयर इंडिया 410 42 मिनट
इंडिगो 708 59 मिनट
गो एयर 585 76 मिनट
इंडिगो 191 29 मिनट
पटना आनेवाले विमान
फ्लाइट कितना लेट
इंडिगो 652 46 मिनट
एयर इंडिया 409 51 मिनट
इंडिगो 730 41 मिनट
गो एयर 585 32मिनट
इंडिगो 5126 32 मिनट
इंडिगो 581 78 मिनट
इंडिगो 342 23 मिनट
इंडिगो 644 45 मिनट
इंडिगो 901 20 मिनट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें