21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आयी रिपोर्ट, स्वास्थ्य सचिव से गुहार लगायेगा जूनियर डॉक्टर

पटना : पीएमसीएच में प्रिंसिपल व जूनियर डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जांच कमेटी पर सवाल खड़ा करते हुए जूनियर डॉक्टर आलोक ने कहा कि मारपीट मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम गठित की है. दोनों पक्षों से टीम के सदस्य इंक्वायरी भी कर चुके […]

पटना : पीएमसीएच में प्रिंसिपल व जूनियर डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जांच कमेटी पर सवाल खड़ा करते हुए जूनियर डॉक्टर आलोक ने कहा कि मारपीट मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम गठित की है. दोनों पक्षों से टीम के सदस्य इंक्वायरी भी कर चुके हैं, इसके बावजूद अब तक टीम अपना फैसला नहीं सुनायी पायी है. आखिर जांच टीम के सदस्य अब तक चुप क्यों हैं. रिपोर्ट में देरी से नाराज डॉ आलोक ने कहा कि अब वह स्वास्थ्य सचिव आरके महाजन से दो दिन के अंदर मुलाकात करेंगे और मामले की जानकारी देंगे. उन्हें आशंका है कि कहीं रिपोर्ट में सबूत से छेड़छाड़ न हो जाये.
आइएमए किस आधार पर जाऊं :
डॉ आलोक ने कहा कि घटना के बाद स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर जांच कमेटी बनायी गयी. इसमें डायरेक्टर इन चीफ डॉ आजाद हिंद प्रसाद के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम बनायी गयी है.
इसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जांच टीम क्यों बनायी. किस आधार पर 13 दिसंबर को मुझे बुलाया गया है. जबकि, आइएमए का सदस्य मैं नहीं हूं. डॉ आलोक ने आरोप लगाया कि कुछ ऐसे लोग हैं जो इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. फोन पर मामले से पीछे हटने का दबाव बना रहे हैं.
इधर, पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व जांच टीम पर उनको पूरा विश्वास है. टीम जो फैसला देगी उसका वह सम्मान करेंगे. गौरतलब है कि पिछले महीने इमरजेंसी गेट पर प्रिंसिपल व जूनियर डॉक्टर के बीच मारपीट हुई थी. यह घटना बैरेकेडिंग पार करने को लेकर हुई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम गठित की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें