30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी का बेलसंड बना राज्य का पहला खुले में शौचमुक्त अनुमंडल

पटना: मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल शौचालय का निर्माण घर का सम्मान अभियान अब गति पकड़ने लगा है. लोहिया स्वच्छता मिशन और स्वच्छ भारत अभियान के तहत राज्य में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें सीतामढ़ी जिले का बेलसंड अनुमंडल राज्य का पहला खुले में शौच से मुक्त अनुमंडल बन गया है. […]

पटना: मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल शौचालय का निर्माण घर का सम्मान अभियान अब गति पकड़ने लगा है. लोहिया स्वच्छता मिशन और स्वच्छ भारत अभियान के तहत राज्य में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें सीतामढ़ी जिले का बेलसंड अनुमंडल राज्य का पहला खुले में शौच से मुक्त अनुमंडल बन गया है. ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इसके साथ ही बेलसंड अनुमंडल के तीनों प्रखंड भी खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं.

इसमें बेलसंड, रून्नी सैदपुर और परसौनी प्रखंड शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसके पहले राज्य में पश्चिम चंपारण जिले का पिपरासी और रोहतास का संझौली प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है.

नालंदा के कुछ प्रखंड भी खुले में शौच से मुक्त होने के अंतिम पड़ाव पर हैं. कुछ पंचायत हैं जहां पर चंद घरों में शौचालय निर्माण नहीं होने के कारण प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त घोषित नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 150 पंचायत खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. राज्य सरकार के लोहिया स्वच्छता अभियान और स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए लाभुक को 12 हजार आर्थिक मदद दी जाती है. इस साल चार लाख शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें