राजधानी एक्सप्रेस 14 घंटे विलंब से पटना जंकशन रात्रि 8 बजे पहुंची. इससे राजेंद्र नगर और जंकशन से खुलने वाली पांच ट्रेनें रिशिड्यूल की गयीं. इसमें मगध, संपूर्ण क्रांति, राजधानी, श्रमजीवी और संघमित्रा एक्सप्रेस शामिल हैं.
Advertisement
कोहरे का कहर: राजेंद्र नगर व पटना जंकशन से खुलने वाली पांच ट्रेनें रिशिड्यूल, 33 घंटे लेट पहुंची संपूर्ण क्रांति
पटना : घना कोहरे के कारण ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लग गया है. 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली राजधानी एक्सप्रेस 57 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ही चल पा रही है. यही हाल लगभग सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का है. स्थिति यह है कि सभी एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों […]
पटना : घना कोहरे के कारण ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लग गया है. 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली राजधानी एक्सप्रेस 57 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ही चल पा रही है. यही हाल लगभग सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का है. स्थिति यह है कि सभी एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों विलंब से पटना जंकशन पहुंच रही हैं. शनिवार को दिल्ली से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 33 घंटे लेट सोमवार की शाम पांच बजे जंकशन पहुंची. वहीं, रविवार को दिल्ली से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी.
विलंब से पहुंचीं ट्रेनेें
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 33 घंटे
फरक्का एक्सप्रेस 19 घंटे
अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 20 घंटे
नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 18 घंटे
महानंदा एक्सप्रेस 18 घंटे
राजधानी एक्सप्रेस 14 घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस 12 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 14 घंटे
पूर्वा एक्सप्रेस 15 घंटे
कोटा-पटना एक्सप्रेस 15 घंटे
ये ट्रेनें हुईं रिशिड्यूल
ट्रेन का नाम रिशिड्यूल टाइम
मगध एक्सप्रेस सुबह 5:30 बजे
संघमित्रा एक्सप्रेस रात्रि 10:00 बजे
राजधानी एक्सप्रेस रात्रि 1:30 बजे
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रात्रि 10:30 बजे
श्रमजीवी एक्सप्रेस शाम 5:00 बजे
सभी एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें निर्धािरत समय से चल रही हैं लेट
छह दिनों का अनुमान
तारीख न्यूनतम अधिकतम
13 दिसंबर 10 19
14 दिसंबर 10 19
15 दिसंबर 9.0 20
16 दिसंबर 9.0 21
17 दिसंबर 10 22
18 दिसंबर 10 23
12 दिसंबर को अधिकतम और न्यूनतम तापमान
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2016 18.0 12.0
2015 23.6 15.0
2014 22.3 8.4
2013 24.9 11.0
2012 23.8 15.0
2211 22.0 11.0
कोहरा छटा तो उड़ी फ्लाइटें : पटना एयरपोर्ट से फ्लाइटें सोमवार को निर्धारित समय से 5 से 20 मिनट की देरी से उड़ान भरी. इंडिगो की सभी सात विमानें अपने समय से उड़ा.
भरी. वहीं गो एयर की भी विमानें अपने निर्धारित समय पर टेकऑफ की. सिर्फ रांची के लिए उड़ान भरने वाली जी8-585 विमान 45 मिनट की देरी पर दोपहर 2.55 बजे टेकऑफ की. जेट एयरवेज की दोनों विमान अपने समय पर रही. वहीं, एयर इंडिया की विमान 15 मिनट लेट उड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement