36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजरत मोहम्मद पैगंबर का जन्मदिवस आज

पटना : हजरत मोहम्मद पैगंबर के जन्म दिवस के अवसर पर मुसलिम धर्मावलंबी सोमवार को जुलूस ए मुहम्मदी निकालेंगे. पटना सिटी से जुलूस अशोक राजपथ स्थित अंजुमन इस्लामिया तक आकर समाप्त होगी. इसमें हजारों लोग शामिल होंगे. इस दिन राजधानी में जगह जगह पर जलसा का अयोजन किया जायेगा. फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजिबिया, खानकाह करिबिया, […]

पटना : हजरत मोहम्मद पैगंबर के जन्म दिवस के अवसर पर मुसलिम धर्मावलंबी सोमवार को जुलूस ए मुहम्मदी निकालेंगे. पटना सिटी से जुलूस अशोक राजपथ स्थित अंजुमन इस्लामिया तक आकर समाप्त होगी. इसमें हजारों लोग शामिल होंगे. इस दिन राजधानी में जगह जगह पर जलसा का अयोजन किया जायेगा.
फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजिबिया, खानकाह करिबिया, खानकाह सुलेहमानिया के साथ ही खानकाह इमादिया, मंगलतालाब और खानकाह मुनमिया, मित्तन घाट में विशेष तकरीरें आयोजित की जायेगी. इसमें पैगंबर मोहम्मद के जन्म से पूर्व दुनिया में फैली हुई बुराईयों पर चर्चा कर हजरत मोहम्मद के नेतृत्व में दुनिया से बुराईयों को मिटाने की बातों पर चर्चा की जायेगी.
इस्लामिक तारीख 12 रबी उल अलल शरीफ के मौके पर इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद सलल्लाह व अलैही सलाम के दुनिया में आने का जश्न बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. नबी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए इस्लाम धर्म के अनुयायियों को पैगंबर मोहम्मद के बताये मार्गो पर चलना चाहिए. उनके जीवन को आदर्श मानते हुए शिक्षा पर बल देने का संदेश प्रसारित होगा. क्योंकि शिक्षा से ही अमन, शांति सहित हर समस्या का हल संभव है.
देर रात तक तकरीर सुनते अकीदतमंद : फुलवारीशरीफ. इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद सलल ल्लाहो अलैहे वसल्लम की सिरते नबी से खानकाह ए मुजिबिया का सालाना उर्स शुरू हो गया. उर्स में उमड़े अकीदतमंद देर रात तक पैगंबर साहेब की जीवनी और शिक्षा से जुड़ी तकरीर सुनते रहे. तकरीर पेश करते हुए डॉ सैय्यद अमीदउद्दीन कादरी ने फरमाया की मानवता को शोषित होता देख मोहम्मद साहब ने इस्लाम धर्म का प्रवर्तन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें