Advertisement
चाकी प्रतिमा स्थापना का होगा प्रयास कुशवाहा
मोकामा : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में प्रफुल्ल चंद्र चाकी का अहम योगदान था. उन्होंने देश की आजादी के लिए 20 वर्ष की आयु में अपने प्राणों का बलिदान देकर खुद को अमर कर दिया. केंद्रीय राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि मोकामा में प्रफुल्ल चंद्र चाकी […]
मोकामा : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में प्रफुल्ल चंद्र चाकी का अहम योगदान था. उन्होंने देश की आजादी के लिए 20 वर्ष की आयु में अपने प्राणों का बलिदान देकर खुद को अमर कर दिया. केंद्रीय राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि मोकामा में प्रफुल्ल चंद्र चाकी की प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा. मंत्री प्रफुल्ल चंद्र चाकी की 128 वीं जयंती पर मोकामा रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह का आयोजन प्रफुल्ल चंद्र चाकी मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव उदय प्रकाश ने किया था. अध्यक्षता समिति के सचिव उदय प्रकाश और संचालन अधिवक्ता प्रेम प्रकाश मनोज ने किया. इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने मोकामा थाना चौक से स्टेशन रोड का लोकार्पण अमर शहीद प्रफुल्ल चंद्र चाकी के नाम पर भी किया.
गौरतलब है कि मोकामा नगर पर्षद ने स्टेशन रोड का नामकरण प्रफुल्ल चंद्र चाकी के नाम पर करने का प्रस्ताव पारित किया था और स्टेशन रोड को चाकी पथ के नाम से लोकार्पित किया गया. समारोह में मौजूद मुंगेर सांसद वीणा देवी ने कहा कि प्रफुल्ल चंद्र चाकी के नाम से मोकामा का गौरव बढ़ता है और उनके सम्मान के लिए उनकी प्रतिमा स्थापित कराने में हरसंभव कोशिश की जायेगी.
पूर्व सांसद सूरज भान सिंह ने मोकामा में एक अतिरिक्त केंद्रीय केंद्रीय विद्यालय खोलने कि मांग की. इस मौके पर लोजपा के पूर्व प्रत्याशी कन्हैया सिंह, उदय प्रकाश, अधिवक्ता प्रेम प्रकाश मनोज, रवि प्रकाश, उदय कुमार सिंह, लोजपा नेता शंभु सिंह, सुमित सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement