पटना : बिहार में पटना से सटे दनियावा के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के नवीनगर के पास एनएन-30एपर आज सुबह आठ बजे के करीब यात्रियों से भरी एक बस गड्ढ़े में पलट गयी. हादसे में एक वृद्ध 50 की मौत हो गयी. जबकि दर्जन भर यात्रियों के घायल होने की सूचना है. दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर व खलासी मौके से फरार हो गये. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक पटना से नवादा जा रही हवाहवाई नामकबस कास्टेरिंग फेलहो जाने के बाद असंतुलितहोकर बस पानी से भरे गड्ढे में पलटी गयी. जिसमें एक पचास साल के एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिये पीएचसी पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण उन्हें समय पर इलाज मुहैया नहीं करायाजा सका और उनकी मौत हो गयी. वहीं घायलों में कुछ लोगों को प्राथमिकइलाज के बादघर भेज दिया गया है. जबकि 5-6 लोगों काे इलाज के लिये स्थानीयवसरकारी अस्पतालों में भरती कराया गया है.
बताया जाता है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे. घटना के बाद ग्रामीण मौके पर तुरंत पहुंच गये. जबकि पुलिस करीब डेढ़ घंटे बादवहां पहुंची. ग्रामीणोंकी मदद से घायलों कोइलाज केलिये अस्पतालोंमें पहुंचाया गया. थाना प्रभारीने हादसे में एक की मौतऔर चार लोगों के घायलहोने की पुष्टि की है.