Advertisement
गांधी मैदान : टू-वे में दौड़ने लगीं गाड़ियां
पटना : वन-वे व्यवस्था को वापस किये जाने के बाद गांधी मैदान में पहले की तरह टू-वे में गाड़ियां दौड़ने लगीं. गाड़ियां दोनों फ्लैंक में विपरीत दिशा में चल रही थी. सर्किल में जाम तो नहीं लगा, लेकिन अशोक राजपथ और बारी पथ पर गाड़ियों को दबाव फिर से बढ़ने लगा है. अपराह्न दो से […]
पटना : वन-वे व्यवस्था को वापस किये जाने के बाद गांधी मैदान में पहले की तरह टू-वे में गाड़ियां दौड़ने लगीं. गाड़ियां दोनों फ्लैंक में विपरीत दिशा में चल रही थी. सर्किल में जाम तो नहीं लगा, लेकिन अशोक राजपथ और बारी पथ पर गाड़ियों को दबाव फिर से बढ़ने लगा है. अपराह्न दो से तीन बजे के बीच अशोक राजपथ पर गाड़ियों का दबाव अधिक रहा.
यहां इस दौरान कमोबेश जाम जैसी स्थिति रही. वहीं, उद्योग भवन के पास दोनों मोड़ से गाड़ियों के परिचालन की वजह से रफ्तार बाधित हुई. टू-वे के बाद एक्जीबिशन रोड में डिवाइडर पार करनेवाले वाहन राम गुलाम चौक से घूम कर विपरीत दिशा में जा रहे थे. वहीं, फ्रेजर रोड के एक फ्लैंक से दूसरे फ्लैंक पर जानेवाले और बाकरगंज से अशोक राजपथ की तरफ मुड़ने वालों को गांधी मैदान का चक्कर नहीं लगाना पड़ा. पैदल यात्रियों को भी ऑटो आसानी से मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement