Advertisement
कम ग्रेड वाले बच्चों के लिए स्पेशल क्लास
जनवरी के पहले सप्ताह से मध्याह्न भोजन के बाद होगी दो घंटी विशेष क्लास 23-24 दिसंबर को स्कूलों में होगी शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों (क्लास दो से आठ) की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में जिन बच्चों को सी, डी और इ ग्रेड मिला है, उनके लिए स्कूलों में हर दिन […]
जनवरी के पहले सप्ताह से मध्याह्न भोजन के बाद होगी दो घंटी विशेष क्लास
23-24 दिसंबर को स्कूलों में होगी शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों (क्लास दो से आठ) की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में जिन बच्चों को सी, डी और इ ग्रेड मिला है, उनके लिए स्कूलों में हर दिन दो घंटी स्पेशल क्लास लगेगी. जनवरी महीने के पहले सप्ताह में हर दिन मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों को दो घंटी तक विशेष क्लास लगेगी. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद के राज्य परियोजना निदेशक संजीवन सिन्हा ने सभी जिलों के डीइओ-डीपीओ को निर्देश दे दिया है.
उन्होंने साफ किया कि
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के परिणाम आ चुके हैं. मूल्यांकन में सी, डी व इ
ग्रेड वाले बच्चों को स्कूल में नियमित तौर पर पढ़ने के साथ-साथ स्पेशल
क्लास की जरूरत है. इसके लिए सभी जिलों के स्कूलों में 23-24 दिसंबर को शिक्षकों और अभिभावकों की बैठक बुलायी जाये. इसमें नेशनल एचिवमेंट सर्वे (एनएएस) 2015 के परिणाम के साथ-साथ अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के परिणाम पर चर्चा की जाये.
नेशनल एचिवमेंट सर्वे (एनएएस) 2015 के परिणाम आ चुका है. इस सर्वे में बिहार के बच्चे पीछे हैं. इसमें भाषा, गणित और पर्यावरण अध्ययन में बिहार के क्लास पांचवी के बच्चों का औसत प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से भी कम है.
क्लास पांचवीं के 29 प्रतिशत भाषा के प्रश्नों का, 45 प्रतिशत गणित के सवालों और 43 फीसदी बच्चे पर्यावरण अध्ययन का जवाब दे पाये थे. वहीं, भाषा में 76 प्रतिशत, गणित में 41 प्रतिशत और पर्यावरण अध्ययन में 44 प्रतिशत बच्चे 35 फीसदी से भी कम अंक ला पाये. इसके अलावा भाषा में दो प्रतिशत, गणित में 10 प्रतिशत और पर्यावरण अध्ययन में नौ प्रतिशत बच्चे ही 75 प्रतिशत से अधिक अंक ला पाये. यह सर्वे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं व विभिन्न वर्गों के बच्चों के बीच किया गया, जिनमें खास अंतर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement