Advertisement
ट्रक ने बाइक चालक को रौंदा,बेटी व बच्चा जख्मी
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा के पास शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से बेटी व नाती को लेकर लौट रहे अधेड़ को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में यातायात थानाध्यक्ष रवींद्र राम ने बताया कि खुसरूपुर के बैकटपुर गांव […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा के पास शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से बेटी व नाती को लेकर लौट रहे अधेड़ को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के संबंध में यातायात थानाध्यक्ष रवींद्र राम ने बताया कि खुसरूपुर के बैकटपुर गांव निवासी 45 वर्षीय संतोष राय गर्दनीबाग के सरिस्ताबाद मुहल्ले में स्थित बेटी को उसके ससुराल से विदा कर बाइक से गांव ले जा रहे थे. इसी दरम्यान नंदलाल छपरा के पास विपरीत दिशा से जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे संतोष राय की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि बेटी व गोद में रहे बच्चे को मामूली से चोट आयी है.
पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. हालांकि, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की चेष्टा की, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझा कर हटा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement