Advertisement
टॉपर्स घोटाला मामले में उषा सिन्हा की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी बिहार सरकार
पटना : बिहार इंटरमीडिएट कौंसिल में हुए टॉपर्स घोटाले में पूर्व विधायक उषा सिन्हा को पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का मन बनाया है. बिहार के शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने गुरुवार को कहा कि टॉपर्स घोटाला मामले की आरोपी उषा सिन्हा के खिलाफ […]
पटना : बिहार इंटरमीडिएट कौंसिल में हुए टॉपर्स घोटाले में पूर्व विधायक उषा सिन्हा को पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का मन बनाया है. बिहार के शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने गुरुवार को कहा कि टॉपर्स घोटाला मामले की आरोपी उषा सिन्हा के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के कईअन्य अपराधों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफसरकार ने ऊपरी अदालत में अपील कर चुकी है. इसलिए वह इस मामले में भी ऊपरी अदालत की शरण में जायेगी.
वहीं पटना हाइकोर्ट ने इस मामले में बिहार बोर्ड के पूर्व सचिव हरिहरनाथ झा व राजेंद्रनगर ब्वॉयज हाइस्कूल के पूर्व प्राचार्य विशेश्वर प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी. जस्टिस हेमंत कुमाार श्रीवास्तव ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे गुरुवार को सुनाया. टॉपर्स घोटाले के आरोिपत की तीसरी मंजिल से िगर कर मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement